Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Blouse Designs: हैवी ब्रेस्‍ट के लिए डीप नेक ब्‍लाउज की 5 डिजाइनंस

    हैवी ब्रेस्‍ट होने पर भी आप डिजाइनर डीप नेक ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ब्‍लाउज डिजाइंस के बारे में बताएंगे। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-01,08:00 IST
    Next
    Article
    deep neck blouse designs for big breast pics

    ब्रेस्‍ट के हैवी होने पर कई बार हम महिलाओं को पसंद के आउटफिट पहनने में दिक्कत आती है। कई बार हमें अपना मन मार कर समझौता करना पड़ता है। मगर फैशन और स्टाइल की सही जानकारी हो तो आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। 

    कई बार जब हम साड़ी के लिए ब्‍लाउज डिजाइन का चुनाव करते हैं, तब भी हमारे सामने यही समस्या आ जाती है और हम किसी ऐसे डिजाइन का चुनाव कर लेते हैं, जो हमें पसंद नहीं होती है बस ब्रेस्ट हैवी न नजर आएं इसलिए हम उसे चुन लेते हैं। 

    हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं को डीप नेक ब्लाउज पहनने में भी झिझक महसूस होती है। जबकि, फैशन की सही जानकारी हो तो आप अपने लिए डीप नेक ब्लाउज का भी चयन कर सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही ब्‍लाउज डिजाइंस के बारे में बताएंगे। 

    इसे जरूर पढ़ें: छोटी गर्दन है तो इस तरह के ब्लाउज नेकलाइन डिजाइंस चुन सकती हैं आप

    big boobs looks small in these blouse designs

    स्लीवलेस ब्लाउज 

    • इस तस्‍वीर में हंसिका मोटवानी ने सीक्वेंस वर्क वाला डीप नेक ब्लाउज कैरी किया हुआ है। इस तरह के ब्‍लाउज आप भी कैरी कर सकती हैं, अगर आपके हैवी ब्रेस्‍ट हैं तो सीक्वेंस का भड़कीला काम उनके भारीपन को छुपा देगा। 
    • स्लीवलेस ब्लाउज अगर आप नहीं पहनना चाहती हैं तो आप नेट की स्‍लीव्‍स भी इस तरह के ब्लाउज में लगवा सकती हैं। इससे आपके आर्म्स का फैट भी छुप जाता है। 
    • सीक्वेंस ब्लाउज की नेकलाइन आप डीप राउंड, डीप वी, प्लंजिंग या फिर स्वीटहार्ट शेप में रखवा सकती हैं। 
     
    blouse designs for heavy breast

    डीप-वी नेकलाइन 

    • डीप-वी नेकलाइन के ब्लाउज डिजाइन आपको बहुत ज्यादा मॉडर्न लुक देते हैं। इनका फैशन नया नहीं है मगर इनके स्‍टाइल में बदलाव निरंतर देखा गया है। 
    • डीप-वी नेकलाइन वाले ब्लाउज भी ब्रेस्‍ट के भारीपन को छुपा देते हैं। यह आपको तय करना है कि आपको उन्हें कितना डीप रखना है। 
    • डीप-वी नेकलाइन वाले ब्लाउज की बैक डिजाइन के लिए आप हाफ कॉलर, वी-नेक, गोल गला आदि चुन सकती हैं। 
    • इस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ आप स्लीवलेस या फुल स्‍लीव्‍स आदि बनवा सकती हैं। 
    heavy breast deep neck blouse designs

    स्वीटहार्ट नेकलाइन 

    • इस तस्‍वीर में आप स्वीटहार्ट नेकलाइन देख रही हैं, जो बहुत ही लोकप्रिय नेकलाइन है और आप इसे डीप या मीडिया किसी भी लेंथ में कैरी कर सकती हैं। 
    • बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज बहुत ही डिजाइनर लुक देते हैं और आप इन्‍हें सिंपल या डिजाइनर स्‍लीव्‍स के साथ कैरी कर सकती हैं। 
    • स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ आप पल्लू के स्टाइल को भी चेंज कर सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन के साथ काउल स्टाइल में पल्लू को कैरी करें या फिर गले में मफलर की तरह पल्लू को लपेट लें। हर तरह का स्‍टाइल अच्‍छा लगता है। 

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi