herzindagi
blouse neckline designs for short neck in hindi

छोटी गर्दन है तो इस तरह के ब्लाउज नेकलाइन डिजाइंस चुन सकती हैं आप

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप के अनुसार कपड़े पहनना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें।
Editorial
Updated:- 2023-01-19, 18:57 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के फैशन एक्सपेरिमेंट भी करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है, लेकिन इस फैशन ट्रेंड के चलते भी हमें किसी भी ऑउटफिट की स्टाइलिंग अपने बॉडी टाइप और स्टाइल सेंस के हिसाब से ही करनी चाहिए ताकि हम खूबसूरत नजर आ सकें।

वहीं कई बार चोटी गर्दन होने के कारण हम और आप अपने लिए सही तरह के ब्लाउज डिजाइन को नहीं चुन पाते हैं और कंफ्यूज होकर गलत स्टाइलिंग कर लेते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के लिए ब्लाउज नेकलाइन के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपकी नेक के हिसाब से परफेक्ट नजर आएंगे।

वी- नेक नेकलाइन डिजाइन

v neck bluse neckline

इस तरह का नेकलाइन आपके गले को काफी जगह देने में मदद करेगा, जिसके कारण आपकी गर्दन लंबी नजर आएगी। साथ ही आपका लुक भी बेहद आकर्षक नजर आएगा। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : आप चाहे तो ज्वेलरी के लिए गले में चोकर सेट कैरी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरती के साथ हाइलाइट हो कर नजर आएगा। साथ ही कानों के लिए आप बड़े साइज वाले स्टड्स इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन

sweetheart bluse neckline

ऐसा डिजाइन देखने वाले का सारा ध्यान आपकी गर्दन से हटाकर नेकलाइन की तरफ डालने में मदद करेगा। साथ ही आपकी गर्दन के आस-पास काफी जगह भी छोड़ देगा ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आ सके।

HZ Tip : लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप गले को खाली छोड़ दें और केवल हैवी इयररिंग्स को कैरी करें। साथ ही आप ब्लाउज के लिए स्लीवलेस डिजाइन को चुनें।

इसे भी पढ़ें : देखने में बेहद सोबर लगते हैं अनारकली सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, डे फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई

यह विडियो भी देखें

ऑफ शोल्डर नेकलाइन डिजाइन

v neck blouse neckline

इस तरह की नेकलाइन डिजाइन अगर आप फुल वर्क वाली साड़ी के साथ तो आपका लुक बेहद लाजवाब नजर आएगा। साथ ही आप गले को खाली रखें ताकि नेकलाइन खूबसूरत नजर आ सके। (साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : बालों के लिए आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें और ऐसी नेकलाइन को यूनीक लुक देने के लिए फुल स्लीव्स बनवाएं। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए

 

ये छोटी गर्दन वालों के लिए ब्लाउज डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।