herzindagi

ये 8 ब्‍लाउज नेकलाइन डिजाइंस हैवी ब्रेस्‍ट को देंगी अच्‍छा शेप

ब्रेस्‍ट के साइज पर बहुत कुछ निर्भर करता है कि आपका फिगर कैसा नजर आएगा। ऐसे में साड़ी पहनने की शौकीन हम महिलाओं में हमेशा इस बात का क्रेज रहता है कि साड़ी के साथ कैसा ब्‍लाउज डिजाइन चुना जाए कि हैवी ब्रेस्‍ट साइज भी शेप में नजर आए।  आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्‍लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपके हैवी ब्रेस्‍ट साइज को शेप में दिखाएंगे और आपको परफेक्‍ट साड़ी लुक देंगे। 

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 05 Jan 2023, 16:01 IST

हुमा कुरेशी के ब्‍लाउज डिजाइंस

Create Image :

इस तस्‍वीर में हुमा कुरेशी ने डीप ओवल शेप नेकलाइन वाला ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन में आप ग्‍लैमरस भी नजर आएंगी और ब्रेस्‍ट भी शेप में नजर आएंगे। आपको बता दें कि डार्क कलर में यदि आप इस तरह का ब्‍लाउज कैरी करती हैं, तो ब्रेस्‍ट का साइज कम नजर आएगा। 

सोनाक्षी सिन्‍हा के ब्‍लाउज डिजाइंस

Create Image :

ब्रेस्‍ट ज्‍यादा हैवी हैं तो ब्‍लाउज के साथ आप लॉन्‍ग श्रग या फिर जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में सोनाक्षी सिन्‍ह ने स्‍टाइलिश ब्‍लाउज के साथ मैचिंग लॉन्‍ग श्रग कैरी किया हुआ है। 

विद्या बालन के ब्‍लाउज डिजाइंस

Create Image :

इस तस्‍वीर में विद्या बालन ने ज्‍योमेट्रिक डिजाइन वाला ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है। ज्‍योमेट्रिक डिजाइन ब्रेस्‍ट को शेप में दिखाती है। इसके अलावा आप बंदगला स्‍टाइल नेकलाइन का चुनाव करती हैं, तो यह भी ब्रेस्‍ट के साइज को कम दिखाता है। 

जरीन खान के ब्‍लाउज डिजाइंस

Create Image :

लेयर्ड ब्‍लाउज डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में है और इस तरह के ब्‍लाउज आप सिंपल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, जो आपकी साड़ी को डिजाइनर लुक तो देंगे ही साथ ही ब्रेस्‍ट साइज को भी छोटा दिखाएंगे 

जाह्नवी कपूर के ब्‍लाउज डिजाइंस

Create Image :

जाह्नवी कपूर ने इस तस्‍वीर में ट्यूब ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है, जो उन्‍हें स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस लुक दे रहा है। अगर आपकी बॉडी हारग्‍लास शेप की है और ब्रेस्‍ट हैवी हैं तो ट्यूब ब्‍लाउज कैरी करके आप अच्‍छा साड़ी लुक पा सकती हैं।

काजोल के ब्‍लाउज डिजाइंस

Create Image :

सिंपल स्‍लीवलेस ब्‍लाउज, जिसके शोल्‍डर ब्रॉड हों और नेकलाइन ज्‍यादा डीप न हो, वह भी हैवी ब्रेस्‍ट के साइज को कम दर्शाते हैं। काजोल ने भी इस तस्‍वीर में ऐसा ही ब्‍लाउज पहना हुआ है, जिसकी डिजाइन को आप रीक्रिएट करवा सकती हैं। 

माधुरी दीक्षित के ब्‍लाउज डिजाइंस

Create Image :

डिजाइनर कोल्‍ड शोल्‍डर ब्‍लाउज भी साड़ी के साथ कैरी करेंगी तो वह डिजाइनर नजर आएगी। इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने भी बहुत सुंदर डिजाइनर लुक वाली साड़ी कैरी की हुई जिसके साथ उन्‍होंने ऐसा ही एक डिजाइनर ब्‍लाउज कैरी किया है। 

भाग्‍यश्री के ब्‍लाउज डिजाइंस

Create Image :

भाग्‍यश्री ने इस तस्‍वीर में हॉल्‍टर नेक ब्‍लाउज पहना हुआ है, इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन में भी हैवी ब्रेस्‍ट छोटे लगते हैं और साड़ी में ग्‍लैमरस लुक भी मिल जाता है। 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।