Hartalika Teej 2024 Dupatta Fashion: हरतालिका तीज के मौके पर प्लेन सलवार-सूट को फैंसी बनाने के लिए दुपट्टे के इन डिजाइंस को करें ट्राई, आप दिखेंगी स्टाइलिश

Fancy Dupatta Designs: दुपट्टे को स्टाइलिश लुक देने के लिए कलर कॉम्बिनेशन से लेकर डिजाइन तक को चुनने के लिए आपको बॉडी टाइप का खासतौर से ध्यान रखना जरूरी होता है।

dupatta designs with plain suit hartalika teej

स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है। वहीं तीज-त्योहार के मौके पर हम ट्रेडिशनल लुक के कपड़ों को पहनते हैं। आजकल की बात करें तो प्लेन और सिंपल डिजाइन के सलवार-सूट को पहनना बेहद पसंद किया जाने लगा है।

dupatta designs

त्योहार की बात करें तो हरतालिका तीज आने वाली है। इस मौके पर सूट के साथ में ज्यादातर वर्क वाले या फैंसी दुपट्टों को स्टाइल किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं दुपट्टे के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन दुपट्टों को स्टाइल करने के लिए आसान टिप्स-

लहरिया दुपट्टा डिजाइन (Leheriya Design Dupatta)

Leheriya Design Dupatta

लाइट वेट में फैंसी दुपट्टा स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के लहरिया डिजाइन वाले दुपट्टे आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। आप चाहें तो घर में रखी पुरानी साड़ी की मदद से भी दुपट्टे को अपनी पसंद की लेंथ से कटवाकर इसमें गोटा-पट्टी वाली गोल्डन या कलरफुल लेस को लगवा सकती हैं। इस तरह से आप पुरानी साड़ी को भी रीसायकल कर पाएंगी और ज्यादा पैसे खर्च किए बिना लाइट वेट में फैंसी लुक पाएंगी।

मल्टी-कलर दुपट्टा डिजाइन (Multi-Colour Dupatta)

Multi Colour Dupatta

मल्टी कलर में आजकल कढ़ाई वर्क वाले पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टे चलन में है। इसमें बात अगर डिजाइन की करें तो रंगकाट पैटर्न आजकल सबसे ज्यादा स्टाइल किया जा रहा है। पार्टी वियर लुक के लिए इसे आप सिल्क सूट के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहें तो इसमें अलग से सीक्वेन भी लगवा सकती हैं। वहीं अगर आप और ज्यादा दुपट्टे को फैंसी बनाना चाहती हैं तो लेस वर्क जैसे गोटा-पट्टी के कई डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Fancy Dupatta: प्लेन सलवार-सूट के साथ में खूब जचेंगे हैवी बॉर्डर वाले दुपट्टे के ये फैंसी डिजाइंस

मिरर वर्क दुपट्टा डिजाइन (Mirror Work Dupatta Design)

Mirror Work Dupatta ()

मिरर वर्क दुपट्टे देखने में बेहद चमकदार और फैंसी लुक देने का काम करते हैं। इसमें आपको कई तरह के डिजाइंस और कलर कॉम्बिनेशन भी मिल जाएंगे। पाकिस्तानी से लेकर फुलकारी दुपट्टे में आपको इसके हैवी कढ़ाई वाले डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिंग की करें तो इसे आप किसी भी तरह के प्लेन सूट के साथ में पहन सकते हैं। इसके साथ में आप चांदबाली इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

Mirror Work Dupatta Design

इसे भी पढ़ें: Mirror Work Dupatta: शीशे के टुकड़ों से सजे ये दुपट्टे लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद, देखें डिजाइंस और सलवार-सूट के साथ करें ट्राई

अगर आपको हरतालिका तीज दुपट्टे के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: dupattabazaar,meesho,flipkart,myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP