हंसिका मोटवानी से लें अलग-अलग आउटफिट आइडियाज, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

अगर आप भी एक जैसे कपड़े पहनकर बौर होने लगी हैं, तो एक्ट्रेस हंसिका के इन आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। इन्हें पहनकर आप भीड़ में सबसे अलग दिख सकती हैं। यही नहीं ये सभी आउटफिट्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।  
image
image

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपने हर लुक में फैंस को खुश कर देती हैं। हंसिका चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहने चाहे ट्रेडिशनल वे हर आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आती हैं। अगर आप भी एक्ट्रेस हंसिका की तरह अपने लुक को क्रिएट करना चाहती हैं, तो उनके कुछ स्टाइलिश लुक आप रेक्रेट कर सकती हैं। इन आउटफिट्स को आप अपनी पसंद के हिसाब से फंक्शन या पार्टी में पहन सकती हैं। ये आपके लुक को एलिगेंट टच देने में मदद करेंगे। आइये जानते हैं हंसिका के उन आउटफिट्स के बारे में।

एक्ट्रेस हंसिका के आउटफिट करें ट्राई

hansika motwani

खुद को खूबसूरत और भीड़ से अलग दिखाने के लिए आप हंसिका की ऑर्गेंजानेट फ्रिल लेहंगा स्कर्ट के साथ स्लीव लेस ब्लाउज और ऊपर से गोल्डन नग वाली जैकेट को कैरी कर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। आप इस ड्रेस को बाजार से कपडा लेकर बनवा सकती हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं। इस ड्रेस को आप रिसेप्शन पार्टी में पहनकर सबका ध्यान अपनी और कर सकती हैं।

क्रॉप ब्लाउज के साथ मैरून लुंगी स्कर्ट

hansika mot

हंसिका का नग से भरा ग्रे कलर का क्रॉप ब्लाउज के साथ मैरून लुंगी स्कर्ट और मैचिंग लॉन्ग श्रग इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। इस ड्रेस को पहन कर आप सबसे अलग दिख सकती हैं। ये नया पैटर्न आपके लुक को हटकर दिखने में मदद करेगा। आप इस ड्रेस को अपनी पसंद के कलर के हिसाब से बनवा सकती हैं। इस ड्रेस में आपको लोग देखते ही रह जाएंगी। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं या फिर बनवा भी सकती हैं।

यह भी पढ़ें:कूल,फन और क्वर्की लुक के लिए पहनें Half T-Shirt, मिलेगा कैजुअल और रिलैक्सड लुक

कैसुअल लुक करें ट्राई

hansika motwa

अगर आप कैसुअल लुक ट्राई करना चाह रही हैं, तो हंसिका के इस ऑउटफिट को आप कैरी कर सकती हैं। ये आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं। यही नहीं आप चाहें, तो इसे पहनकर अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर भी जा सकती हैं। इसके साथ आप अपनी पसंद की कोई बढ़िया सी हेयर स्टाइल कर सकती हैं।

इस लुक को भी करें ट्राई

hansikka in blue

इसके अलावा आप अगर कम्फर्टेबले ड्रेस पहनना पसंद करती हैं और कहीं घूमने जाने की सोच रही हैं, तो हंसिका के इस आउटफिट को भी आप कैरी कर सकती हैं। स्काई ब्लू कलर का टी शर्ट साथ में ब्लैक स्किन फिट जीन्स और व्हाइट शूज आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे। आप इस ड्रेस के साथ हाई पौनी या फिर ओपन हेयर रख सकती हैं।

यह भी पढ़ें:T-Shirt Designs: ऑफिस में कम्फर्टेबल रहने के लिए वियर करें लूज टी शर्ट, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: Instagram/Hansika Motwani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP