ऑफिस में पहनने के लिए जब भी हम आउटफिट के ऑप्शन को सर्च करते हैं, तो इसमें सबसे पहले हमारी नजरें फॉर्मल कपड़ों पर जाती हैं। लेकिन हर बार एक जैसे कपड़े पहनकर हम भी बोर हो जाते हैं। इसकी वजह से हम अलग-अलग डिजाइन वाले कपड़ों के ऑप्शन को सर्च करते हैं। ऐसे में आप ऑफिस में 1 या 2 दिन कुछ अलग डिजाइन वाली टी-शर्ट को वियर करें। टी-शर्ट में आपको अलग-अलग कलर और डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन आप मल्टी कलर को चूज करें। चलिए आपको बताते हैं मल्टी कलर में आप किस तरह के डिजाइन वाली टी-शर्ट को वियर कर सकती हैं।
प्रिंटेड डिजाइन वाली मल्टी कलर टी शर्ट
अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा कि किस तरह के डिजाइन वाली टी शर्ट को आप वियर कर सकती हैं, तो ऐसे में आप प्रिंटेड टी शर्ट वाले ऑप्शन को सर्च कर सकती हैं। प्रिंटेड टी शर्ट पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें आपका लुक कूल लगेगा। इस तरह की टी शर्ट में आपको लेटर का डिजाइन मल्टी कलर में मिलेगा। इसके अलावा आपको नेकलाइन एक ही कलर की मिलेगी। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप इसे दोबारा इस्तेमाल में ला पाएगी।
टाई एंड डाई वाली टी शर्ट
आप ऑफिस में पहनने के लिए टाई एंड डाई वाले प्रिंटेड टी शर्ट को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की टी शर्ट आपको मल्टी कलर में मिल जाएगी। जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको प्रिंट छोटा और बड़ा दोनों मिल जाएगा। इसलिए आप इसे जींस के साथ भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की टी-शर्ट आप फिटिंग और लूज दोनों में ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Loose T-Shirt Reuse: लूज टी-शर्ट को अलमारी में रखने की बजाएं दोबारा करें इस्तेमाल, जानें कैसे करें स्टाइल
स्ट्राइप डिजाइन वाली टी शर्ट
आप मल्टी कलर में स्ट्राइप डिजाइन वाली टी शर्ट को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन में भी टी शर्ट पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसे आप लाइट कलर वाले बॉटम के साथ वियर कर सकती हैं। साथ ही, इसे आप चाहें तो किसी ब्लेजर के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इस तरह की टी शर्ट मार्केट में आसानी से मिल जाती है, जो पहनने के बाद अच्छी लगेगी।
इसे भी पढ़ें:T-Shirt Designs: ऑफिस में कम्फर्टेबल रहने के लिए वियर करें लूज टी शर्ट, देखें डिजाइंस
इस बार ऑफिस में पहनने के लिए मल्टी कलर टी शर्ट को वियर करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह के कलर वाली टी शर्ट ही पहनने के बाद अच्छी नजर आएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra, Kook N Keech, Moda Rapido,BAESD
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों