hair clutcher designs for every outfit

Hair Clutcher Designs: एलिगेंट पर्ल से लेकर मैटेलिक फिनिश तक, आपके हर आउटफिट को खास बनाएंगे ये हेयर क्लचर्स

आजकल बाजार में एलिगेंट पर्ल से लेकर शाइनिंग मैटेलिक फिनिश तक के ऐसे क्लचर्स मौजूद हैं जो न केवल आपके बालों को मजबूती से बांधते हैं बल्कि आपके आउटफिट में स्टाइल का तड़का भी लगाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2026-01-04, 09:01 IST

बालों को संवारने के लिए हम अक्सर महंगे हेयर ट्रीटमेंट या मुश्किल हेयरस्टाइल का सहारा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी एक छोटा सा हेयर एक्सेसरी ही आपके पूरे लुक को बदल सकता है। साधारण और पुराने ब्लैक क्लचर का जमाना अब चला गया है। आजकल बाजार में एलिगेंट पर्ल से लेकर शाइनिंग मैटेलिक फिनिश तक के ऐसे क्लचर्स मौजूद हैं जो न केवल आपके बालों को मजबूती से बांधते हैं बल्कि आपके आउटफिट में स्टाइल का तड़का भी लगाते हैं। चाहे आप ऑफिस जा रही हों, किसी शादी में या फिर दोस्तों के साथ बाहर, ये ट्रेंडी क्लचर्स हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।

मार्बल डिजाइन क्लचर

अगर आप कुछ क्लासी और सोफिस्टिकेटेड ढूंढ रही हैं, तो मार्बल फिनिश वाले क्लचर्स आपके लिए बेस्ट हैं। इनका टेक्सचर पत्थर जैसा स्मूथ और रंग-बिरंगा होता है।

marble design clutcher

ये ऑफिस वियर या कैजुअल जींस-टॉप के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। इनका डिजाइन ऐसा होता है कि ये कभी भी पुराने नहीं लगते और आपके बालों को एक मॉडर्न लुक देते हैं।

पर्ल डिजाइन क्लचर

मोतियों वाले यानी पर्ल क्लचर्स आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। ये देखने में बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लगते हैं।

pearl design clutcher

अगर आप किसी पार्टी या शादी में साड़ी या गाउन पहन रही हैं, तो पर्ल क्लचर आपके बालों को एक खूबसूरत टच देगा। ये छोटे और बड़े दोनों साइज में आते हैं और हर तरह के बालों पर जचते हैं।

यह भी पढ़ें: Chandi Ki Baliyan: ऑफिस के लिए चाहिए ' एलिगेंट लुक', चांदी की बालियों की ये डिजाइंस जरूर ट्राई करें

फर डिजाइन क्लचर

सर्दियों के मौसम में या एक क्यूट लुक के लिए फर वाले क्लचर्स बहुत पसंद किए जाते हैं। ये छूने में बहुत सॉफ्ट होते हैं और बालों को एक सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देते हैं।

fur design clutcher

कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बीच ये काफी पॉपुलर हैं क्योंकि ये देखने में बहुत स्टाइलिश और थोड़े हटकर लगते हैं।

एंबेलिश्ड डिजाइन क्लचर

एंबेलिश्ड क्लचर्स उन महिलाओं के लिए हैं जिन्हें चमक-धमक और भारी काम पसंद है। इनमें छोटे-छोटे मोती, सितारे या बारीक नक्काशी का काम होता है।

embellished clutcher

ये खासतौर पर भारी सूट, लहंगा या ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं। किसी भी फंक्शन में जाने के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस है।

सिंपल रबर डिजाइन क्लचर

अगर आप दिनभर घर के कामों में व्यस्त रहती हैं या जिम जाती हैं तो सिंपल रबर कोटिंग वाले क्लचर्स सबसे अच्छे रहते हैं। इनकी ग्रिप बहुत मजबूत होती है और ये बालों को उलझाते नहीं हैं।

simple rubber clutcher

ये मैट फिनिश में आते हैं और काफी लंबे समय तक चलते हैं। ये सादगी और मजबूती का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन हैं।

यह भी पढ़ें: Chandi Ki Anguthi: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऐसी चांदी की अंगूठी, हाथों की बढ़ेगी खूबसूरती

स्टोन वर्क डिजाइन क्लचर

जब बात ग्लैमर की हो तो स्टोन वर्क वाले क्लचर्स का कोई मुकाबला नहीं है। इनमें लगे रंगीन या सफेद नग रोशनी में बहुत चमकते हैं।

stone work design clutcher

अगर आप जूड़ा बनाती हैं तो उसके ऊपर एक स्टोन वाला क्लचर लगाने से आपका हेयरस्टाइल किसी प्रोफेशनल द्वारा बनाए गए स्टाइल जैसा लगने लगता है।

बटरफ्लाई डिजाइन क्लचर

तितली के आकार वाले यानी बटरफ्लाई क्लचर्स हमेशा से सदाबहार रहे हैं। आजकल इनमें काफी नई वैरायटी आ गई है जैसे मैटेलिक बटरफ्लाई या 3D बटरफ्लाई।

butterfly design clutcher

ये आपके बालों को एक चुलबुला और यंग लुक देते हैं। छोटी बच्चियों से लेकर यंग लड़कियों तक, यह डिजाइन हर उम्र पर प्यारा लगता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।