image

Chandi Ki Baliyan: ऑफिस के लिए चाहिए ' एलिगेंट लुक', चांदी की बालियों की ये डिजाइंस जरूर ट्राई करें

ऑफिस के लिए चाहिए एलिगेंट और स्मार्ट लुक? जानें चांदी की बालियों के लेटेस्ट डिजाइन जैसे ऑक्सीडाइज, लटकन और छोटी सिल्वर ईयररिंग्स, जो एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगें।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 19:25 IST

ऑफिस में केवल कपड़े ही नहीं बल्कि ज्‍वेलरी भी बहुत सोच समझकर पहननी चाहिए। खासतौर पर एथनिक और वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ ईयररिंग्‍स कैसी पहनी जाएं, इस बात को लेकर महिलाओं में बहुत अधिक कनफ्यूजन होता है। ऐसे में चांदी की बालियां सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। किसी अच्‍छी ज्‍वेलरी शॉप में आपको चांदी की बालियों में बहुत अच्‍छे विकल्‍प मिल जाएंगे, जिन्‍हें आप सलवार सूट या वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

सिल्‍वर बालियों की डिजाइंस

जब से सोने के भाव बढ़े हैं, तब से चांदी की पूछ बढ़ गई है। खासतौर पर महिलाओं को चांदी की बालियों में बाजार में अच्‍छे विकल्‍प मिल रहे हैं। चांदी की बालियां दिखने में बहुत एलिगेंट लगती हैं। चलिए इनके कुछ लेटेस्‍ट डिजाइंस हम आपको दिखाते हैं-

ऑक्‍सीडाइज चांदी की बालियों के डिजाइन

चांदी में भी आपको ऑक्‍सीडाइज बालियां मिल जाएंगी। इसमें आपको बड़ी और छोटी दोनों तरह की डिजाइंस मिलेंगी। अगर आप सलवार सूट के साथ चांदी की बालियां पहनना चाहती हैं, तो लंबी लटकन वाली ऑक्‍सीडाइज चांदी की बालियां एक बहुत ही अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Pearl Stud Earrings Designs: वेस्टर्न और इंडियन हर आउटफिट के साथ मैच करेंगे पर्ल स्टड इयररिंग्स, देखें डिजाइंस

silver earring designs

चांदी की बालियों की एस्‍थेटिक डिजाइन

एस्‍थेटिक डिजाइंस में भी आपको चांदी की बालियां मिल जाएंगी, जो आपके वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ खूब जचेंगी। आपको इस तरह की बालियों में भी छोटे-बड़े आकार मिल जाएंगे, आप अपनी पसंद के हिसाब से इन्‍हें खरीद सकती हैं। यह बालियां बहुत ही शाइनी और स्‍मूद फिनिशिंग वाली होंगी।

silver earrings for office

लटकन वाली चांदी की बालियों के डिजाइन

आजकल लटकन वाली बालियों का ट्रेंड खूब देखा जा रहा है और इस तरह की बालियां आपको चांदी में भी मिल जाएंगी। यह दिखने में बेहद स्‍टाइलिश लगती हैं और इन्‍हें आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। बेस्‍ट बात यह है कि इन्‍हें आप ऑफिस वियर आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इन बालियों में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Latest Jhumka Designs: साड़ी में नजर आएगा रॉयल लुक, स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइन वाले झुमके

silver earrings for women (2)

छोटी चांदी की बालियों के डिजाइन

अगर आपको बहुत ज्‍यादा लटकने या हैवी डिजाइंस वाली बालियां पसंद नहीं हैं, तो आप चांदी की छोटी बालियों को चुन सकती हैं। इसमें आपको अच्‍छी डिजाइंस मिल जाएंगी। कुछ डिजाइंस बिल्‍कुल आपके कान से चिपकी हुई होंगी, तो कुछ मीडियम साइज की मिल जाएंगी। ये बालियां मॉडर्न और वेस्‍टर्न टच लिए हुई नजर आएंगी, इन्‍हें पहन कर आपको स्‍मार्ट लुक मिल जाएगा।

chandi ki baliyon ki designs new

ऊपर दिखाई गई डिजाइंस जैसी चांदी की बालियां आपको बाजार में मिल जाएंगी। इन्‍हें पहनकर आप भी एलिगेंट लुक पा सकती हैं। यह जानकारी आपको पसंद आई हों, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।