herzindagi
beautiful kundan payal

Kundan Payal Designs: पायल की ये डिजाइंस हैं बहुत ही सुंदर, जब भी छम-छम आएगी आवाज धड़क उठेगा पिया का दिल

कुंदन पायल डिजाइंस आजकल महिलाओं के बीच बेहद पसंद की जा रही हैं। मोती, अमेरिकन डायमंड और मीना वर्क से सजी ये कुंदन पायल हर एथनिक आउटफिट के साथ शाही लुक देती हैं। हल्की से लेकर हैवी वेट तक की खूबसूरत पायल डिजाइंस बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी छम-छम आवाज दिल जीत लेती है। लेटेस्ट कुंदन पायल डिजाइंस देखिए और अपने स्टाइल को बनाइए और भी खास।
Editorial
Updated:- 2026-01-02, 21:27 IST

महिलाओं को गहनों से विशेष लगाव होता है, खासतौर पर पायल के बिना तो उन्‍हें अपने पैर ही सूने लगते हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं, जो पायल लवर होती हैं, मार्केट में हमेशा ही पायल के नए डिजाइंस की तलाश में रहती हैं। आजकल बाजार में कुंदन पायल डिजाइंस आए हुए हैं, जो दिखने में बेहद शाही लुक देते हैं, आप इस तरह की पायल को किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि कुंदन पायल किसी भी रंग और वर्क वाले कपड़े के साथ मैच हो जाती हैं। इस तरह की पायल में आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी, हैवी या लाइट वेट आप जैसी भी पायल पहनना चाहें, वैसी ही डिजाइंस आपको बाजार में जाएंगी। चलिए कुछ डिजाइंस के बारे में हम आपको बताते हैं-

कुंदन पायल के लेटेस्‍ट डिजाइंस -

कुंदन पायल की डिजाइंस में आपको कुछ रंग-बिरंगे स्‍टोंस का कॉम्‍बिनेशन या मोती के साथ खूबसूरत जुगलबंदी वाली डिजाइंस देखने को मिल सकती हैं। यहां हम आपको बाजार में आ रही लेटेस्‍ट डिजाइंस वाली 3 पायल की डीडिजाइंस दिखा रहे हैं।

मोती और कुंदन वाली पायल डिजाइन

मोती और कुंदन का साथ बहुत पुराना और खूबसूरत है। कुंदन बिना मोती के अधूरा लगता है और दोनों की जुगलबंदी एक शाही डिजाइन तैयार करती है। पायल में भी आपको मोती और कुंदन का डिजाइन देखने को मिल जाएगा। इस तरह की पायल आप किसी भी हैवी लुक वाले एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इस पायल को पहनने से आपके पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे और आपके पार्टनर की तो नजर भी इन पर से नहीं हट पाएगी।

यह भी पढ़ें- Ghungroo Payal Designs: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहलें घुंघरू डिजाइन वाली पायल, देखें डिजाइंस

beautiful kundan payal

अमेरिकन डायमंड और कुंदन पायल की डिजाइन

अमेरिकन डायमंड और कुंदन पायल डिजाइन अगर आप पैरों में पहन लेंगी, तो किसी मलिका से कम नजर नहीं आएंगी। इस तहर की पायल बहुत ही रॉयल लगती है। यह जड़ाऊ होती है, इसलिए लुक और वजन दोनों में भारी होती हैं। इसमें आपको कलरफुल स्‍टोंस का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल जाएगा, जो आपकी पायल को और भी ज्‍यादा खूबसूरत अंदाज देगा। साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह की पायल बहुत अच्‍छी लगती हैं। आप चाहें तो इसमें घुंघरू भी लगवा सकती हैं, ताकि जब-जब पायल से छम-छम आवाज आए तब-तब आपके पिया के दिल को धड़का जाए।

payal designs for ladies

मीना वर्क और कुंदन पायल डिजाइन

मीना वर्क दो तरह का होता है कच्‍च और पक्‍का। पक्‍का मीना वर्क तो अब आपको बहुत कम देखने को मिलेगा, मगर कच्‍चे मीना वर्क को भी कम मत समझिए, कुंदन के साथ मिलकर तो मीना वर्क और भी गजब ढाने लगता है। आप खासतौर पर इसे पायल में देख सकती हैं। पायल में कुंदन के साथ कच्‍ची मीना का वर्क बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगता है और इससे पैरों की खूबसूरती बढ़ जाती है। बाजार में आपको इस तरह की पायल में हल्‍की और हैवी दोनों तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Dori Payal Designs: पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे इस तरह के डोरी पायल डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

latest designs of kundan payal

तो आपको कैसी लगीं ऊपर दिखाई गईं पायल की यह डिजाइंस। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।