हम सभी खुद को स्टाइल करने के लिए तरह-तरह की ज्वैलरी पहनती हैं। इनमें ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को खासा पसंद किया जाता है। हम सभी लड़कियों की एक्ससेरीज वार्डरोब में ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी जरूर होती है। यह एक ऐसी ज्वैलरी है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी की मदद से आप बोहो स्टाइल से लेकर देसी लुक तक, कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी में इयररिंग्स से लेकर हैवी चोकर तक काफी कुछ पसंद किया जाता है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहनने से आपका लुक यकीनन काफी स्टनिंग लगता है। लेकिन सिर्फ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहन लेने से लुक पूरा नहीं होता। एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए जरूरी है कि आप अपने हेयरस्टाइल पर भी फोकस करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ आप किस तरह के हेयरस्टाइल बनाकर एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं-
स्लीक लो बन
अगर आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को एथनिक वियर जैसे साड़ी के साथ पहन रही हैं और एक डिफरेंट लेकिन एलीगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में स्लीक लो बन बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आप मिडिल हेयर पार्टिंग कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक को एक फ्रेशनेस का अहसास देना चाहती हैं तो ऐसे में बन को गजरे से सजा सकती हैं। इससे आपका लुक और भी बेहद प्यारा लगेगा। ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी में आप नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं।
ओपन हेयर लुक
यह एक सिंपल हेयरस्टाइल है, लेकिन इससे आपको एक यंगर लुक मिलता है। आपने चाहें एथनिक वियर स्टाइल किया हो या फिर इंडो-वेस्टर्न या फिर वेस्टर्न आउटफिट, ओपन हेयर लुक हर तरह से अच्छा लगता है। आप ओपन हेयर में मिडिल पार्टिंग कर सकती हैं। साथ ही, स्लीक ओपन हेयर से लेकर वेव्स या कर्ली लुक भी काफी अच्छा लगता है। बस आप अपने फेस शेप व हेयर टाइप के अनुसार ओपन हेयर लुक क्रिएट करें।
इसे जरूर पढ़ें - ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
साइड फिशटेल ब्रेड
ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ साइड फिशटेल ब्रेड भी बनाई जा सकती है। अगर आप अपने बालों को अच्छी तरह मैनेज करना चाहती हैं और साथ ही साथ एक स्टनिंग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो साइड फिशटेल ब्रेड बनाएं। वेस्टर्न व इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ साइड फिशटेल ब्रेड काफी अच्छी लगती है। यह हेयरस्टाइल आपको एक बोहेमियन लुक क्रिएट करने में भी काफी मदद करता है।
ब्रेडेड क्राउन
अगर आप किसी फेस्टिवल या वेडिंग के मौके पर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी पहन रही हैं और एक हटके लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में ब्रेडेड क्राउन हेयरस्टाइल को बनाएं। इसके लिए आप साइड की चोटी बनाकर उसे क्राउन जैसा घुमा लो और बाकी बाल खुले छोड़ दो। यह एक ऐसा लुक है, जो आपके स्टाइल को एक प्रिंसेस फील देगा। अपने लुक को और भी गार्जियस बनाने के लिए आप हेयरस्टाइल के साथ ऑक्सीडाइज़्ड नथ या माथापट्टी पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें - 50 प्लस महिलाओं को ट्राई करनी चाहिए 5 मिनट में बनने वाली ये ब्रेड हेयरस्टाइल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों