कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसे चुन सकती हैं परफेक्ट गाउन, देखें डिजाइंस

कॉकटेल पार्टी के लिए स्टाइलिंग करने के लिए हमेशा मॉडर्न और वेस्टर्न एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

cocktail gown for wedding hindi
cocktail gown for wedding hindi

आप और हम स्टाइलिश दिखने के लिए क्या-कुछ नहीं करते हैं। बात जब किसी शादी के फंक्शन की करें तो अप-टू-डेट दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम तरह- तरह की शॉपिंग भी करते हैं। वहीं शादी से पहले कॉकटेल पार्टी के लिए ऑउटफिट चुनते समय हम काफी बार कंफ्यूज भी हो जाते हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए अक्सर गाउन पहनना पसंद किया जाता है।

वहीं गाउन भी कई तरह के होते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं गाउन के लेटेस्ट डिजाइन। साथ ही बताएंगे किस तरह के बॉडी टाइप के लिए है परफेक्ट, जिससे आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद।

कोरसेट गाउन

corsett gown

यह गाउन डिजाइनर इरेना सोप्रनो द्वारा डिजाइन की गई है। बता दें कि ऐसा गाउन लंबे कद के बॉडी टाइप पर सूट करता है। साथ ही इस तरह का मिलता-जुलता डिजाइन आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (स्लिट कट लहंगा डिजाइन )

HZ Tip : इस तरह के गाउन के साथ डायमंड ज्वेलरी कैरी करें। साथ ही बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल चुनें। ऐसा करने से आपकी नेकलाइन काफी अच्छी तरह से हाइलाइट हो कर नजर आएगी।इसे भी पढ़ें :कॉकटेल फंक्शन के लिए लेटेस्ट स्टाइल स्टेटमेंट बन गए हैं कियारा अडवाणी के ये लुक्स

शिमरी स्लिट गाउन

shimmery slit cut gown

अगर आपका कद कम है तो ऐसा गाउन आपके बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि यह गाउन डिजाइनर बन्नू सहगल द्वारा डिजाइन किया गया है। ऐसा मिलता-जुलता गाउन आपको लोकल डिजाइनर की मदद से करीब 5000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (सिंगल शोल्डर ब्लाउज डिजाइन)

HZ Tip : बता दें कि इस तरह के गाउन के साथ आप आप स्मोकी आई मेकअप को चुनें और लिप्स को न्यूड रखें। साथ ही बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

सीक्विन गाउन

princess gown

प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए इस तरह का गाउन बेस्ट रहेगा। बता दें कि ये गाउन डिजाइनर Tony Ward Couture द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं अगर आप ऐसा गाउन बनवा रही हैं तो यह लगभग आपको 7000 रुपये तक का पड़ जाएगा।

HZ Tip : अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप इस तरह नेकलाइन ही बनवाएं अन्यथा अगर आपके आर्म्स में जरा भी फैट है तो फुल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए ड्युई बेस चुनें और लिप्स के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये कॉकटेल पार्टी के लिए गाउन के ये लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP