जब भी लुक को क्रिएटिव बनाने की बात आती है, तो ऐसे में अक्सर हम कुछ ऐसे डिजाइन की ज्वेलरी को पहनना पसंद करते हैं। जिसे वियर करके हम सुंदर नजर आएं। ऐसे में आप भी अपने सिंपल लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोल्ड हूप्स इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। आर्टिकल में जानें किस तरह के डिजाइन वाले इयररिंग्स को आप वियर कर सकती हैं।
ट्रिपल सर्कल वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग्स
आप अपने आउटफिट के साथ पहनने के लिए इन ट्रिपल सर्कल डिजाइन वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इसके बाद आपका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस तरह के इयररिंग्स को पहनने से आप लुक में कुछ नया ऐड कर पाएंगी। आप इस तरह के इयररिंग्स को बाजार से खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
हाफ हूप्स गोल्ड इयररिंग्स करें वियर
अगर आप वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसे में आप हाफ हूप्स गोल्ड इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। बस आपको इसमें फोटो में नजर आने वाले डिजाइन को खरीदकर वियर करना है। इसे पहनने के बाद हर कोई इयररिंग्स के बारे में पूछेगा। ऐसे में आप भी ऐसे ही इयररिंग्स को खरीदकर पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Hoop Earrings Designs: लुक को क्लासी बना देंगे ये 3 हूप्स इयररिंग्स, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स
ट्विस्टेड डिजाइन वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग्स
सुंदर आप तभी नजर आएंगी। जब आप ट्विस्टेड डिजाइन वाले गोल्ड हूप्स इयररिंग्स को वियर करेंगी। इस तरह के इयररिंग्स में आपको अलग तरह का डिजाइन मिलेगा। इसके साथ आपको इसमें लाइनिंग पैटर्न भी मिलेगा। इससे यह इयररिंग्स आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपके कान अच्छे लगेंगे। इसे आप थोड़े बड़े डिजाइन में खरीदें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल करते समय इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
इस बार ट्राई करें ये हूप्स गोल्ड इयररिंग्स। इसे पहनने के बाद आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आपका लुक सबसे अलग लगेगा। इस तरह के इयररिंग्स को आप मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं और स्टाइल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage Credit- Myntra, PALMONAS, The Jewellery Tale, VIEN
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों