स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए जाह्नवी कपूर की इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

अगर आप वेडिंग पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर की इन स्टाइलिश ड्रेसेस से ले सकती हैं इंस्पिरेशन।

janhvi kapoor beautiful glamorous dress main

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से फिल्मों में डेब्यू किया था। जाह्नवी कपूर ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से तो इंप्रेस किया ही है, साथ ही उन्होंने अपनी फैशन और ग्लैमरस अंदाज से भी अपने फैन्स को लुभाया है। जाह्नवी कपूर जहां भी जाती हैं, अपनी स्टाइलिश ड्रेसेस के लिए सुर्खियों में रहती हैं। जाह्नवी कपूर एथनिक ड्रेसेस को बहुत खूबसूरती से कैरी करती हैं। वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस समय में महिलाएं एथनिक ड्रेसेस की शॉपिंग कर रही हैं। अगर आप वेडिंग पार्टी में ग्लैमरस अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो आप जाह्नवी कपूर के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

गोल्डन एंब्रॉएड्री वाला लहंगा

janhvi kapoor beautiful dress

अगर आप वेडिंग पार्टी में अपने लिए सबसे अलग और खूबसूरत लुक चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर के इस गोल्डन लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जाह्नवी कपूर ने यहां मनीष मल्होत्रा काtechnicolour rhinestones वाला लहंगा पहना है, जिसके दुपट्टे में भी खूबसूरत एंब्रॉएड्री देखने को मिल रही है। आप चाहें तो इस तरह की ड्रेस के साथ हैवी ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Republic Day Fashion: गणतंत्र दिवस पर देश प्रेम के रंगों में हो जाएं सराबोर

Lilac Swarovski में सीक्वेंस वर्क

janhvi kapoor dress stylish

अगर आप अपने लिए डिफरेंट लुक वाली साड़ी चाहती हैं तो मनीष मल्होत्रा की इस lilac swarovski वाली साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी में ओवरऑल सीक्वेंस वर्क इसका सबसे बड़ा आकर्षण है और इसे पहनने पर सभी निगाहें बस आप पर ही होंगी।

इसे जरूर पढ़ें:इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लीजिए एथनिक ड्रेसेस की इंस्पिरेशन

रेड शिफॉन साड़ी

View this post on Instagram

Saree dreams coming true 🌹 #sarinotsorry

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) onJan 19, 2020 at 8:30am PST

अगर आप वेडिंग पार्टी में रेड कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप जाह्नवी कपूर की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां जाह्नवी ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की रेड कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग एंब्रॉएड्री वाला ब्लाउज पहना है।

मल्टी कलर्ड साड़ी से बढ़ेगी शान

janhvi kapoor dress in ethnic dress saree

अगर आप वेडिंग पार्टी में मल्टी कलर्ड साड़ी पहनना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां जाह्नवी ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन्ड सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने कंगन और इयरिंग्स की पेयरिंग की है। इस लुक के साथ जाह्नवी ने बालों को खुला रखा है तो उनके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहा है।

खूबसूरत बॉर्डर वाली पिंक साड़ी

View this post on Instagram

Can I live in a saree forever!!! 🌺🌸🌷🌹💐🌼✨🐚

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) onJan 18, 2020 at 9:11pm PST

अगर आप वेडिंग फंक्शन में पिंक कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर की इस पिंक साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां जाह्नवी ने अर्पिता मेहता की डिजाइन्ड साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने पोल्की मांग टीका और रजवाड़ा ज्वैल्स और गहना ज्वैल्स के डिजाइन्ड बैंगल्स पहने हैं। इस साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज भी काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP