जिन महिलाओं की हाइट कम होती है, वे अक्सर अंडर कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं। इसी के चलते हम अपने आउटफिट्स पर तो गौर करते हैं, मगर फुटवियर्स को भूल जाते हैं। अधिकतर महिलाएं हाइट लंबी दिखाने के लिए सिर्फ हील्स पहनती हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसके अलावा भी ऐसे कई फुटवियर्स हैं, जो आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं।
सिर्फ हाई हील्स ही नहीं, बल्कि किटन हील्स, वेजेज़, एंकल शूज, पॉइंटेड फ्लैट्स जैसे फुटवियर्स आपकी हाइट में इल्यूजन क्रिएट करेंगे और आप लंबी दिखेंगी। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप लंबे और स्टाइलिश दिख सकती हैं।
किटन हील्स
एक बात का ध्यान रखें चूंकि किटन हील्स की ऊंचाई बहुत ज्यादा नहीं होती तो यह आपको बहुत लंबा नहीं दिखाती हैं। अगर आपको हील्स पहनने का बहुत शौक नहीं है, तब यह एक अच्छा विकल्प आपके लिए हो सकता है। इसे पहनकर आपकी एड़ियां बहुत दर्द नहीं देंगी क्योंकि यह एकदम पॉइंटेड नहीं होती। यह आपकी हाइट को थोड़ा सा लिफ्ट करती है और आपकी हाइट में एक डेढ़ इंच का लिफ्ट आता है। एथनिक, कैजुअल, फॉर्मल, पार्टी वियर हर ओकेशन में आप इसे पहन सकती हैं। इनका लाइटर अपीयरेंस इन्हें समर के लिए एक स्टाइलिश अपील देता है।
इसे भी पढ़ें : फ्लैट सैंडल्स को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
पॉइंटेड-टो फ्लैट्स
बहुत सी महिलाएं हील्स पहनना पसंद नहीं करती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने लिए फ्लैट्स चुनते वक्त यह ध्यान रखें कि वह पॉइंटेड हो। आप इन्हें अपने फॉर्मल आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं। पॉइंटेड फ्लैट्स (फ्लैट सैंडल्स को स्टाइल कैसे करें) आपकी लेगलाइन को लेंथन करने में मदद करती है, जिससे बिना हील के भी आपकी हाइट में एक इल्यूजन क्रिएट होता है। इसके साथ ही उन्हें क्रॉप्ड पैंट्स के साथ पेयर करें और कलर चुनते वक्त न्यूड कलर्स का विकल्प लें।
पीप टोज़
ऐसे हील्स या शूज आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है। शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को इस तरह के शूज जरूर ट्राई करने चाहिए ये आपके पैरों को एलॉन्गेट करता है और आप लंबी लगती है। पीप टो हील्स डिजाइन में आपको हील्स, शूज, बेली शूज और सैंडल मिलते हैं। आप अपने कंफर्ट के हिसाब से किसी भी तरह की हील्स पहन सकती हैं। इसे भी आप एथनिक और कैजुअल के साथ पार्टी वियर में भी पेयर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : बेस्ट समर सैंडल्स खरीदने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
प्लेटफॉर्म स्नीकर्स
शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां जूते नहीं पहन सकती हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आप अपने लिए बेस्ट शूज ढूंढ रही हैं, तो लॉन्ग वॉक और प्लेटफॉर्म स्नीकर्स चुन सकती हैं। यह न सिर्फ दिखने में ट्रेंडी और स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि आपको लंबा दिखाने में भी मदद करते हैं। यह आपके लेग लाइन को भी बड़ा दिखाते हैं। सबसे अच्छी बात है कि जीन्स, ट्राउजर, स्कर्ट, शॉट्स आदि के साथ आप इन्हें आराम से पहन सकती हैं (जानें स्नीकर्स पहनने का सही तरीका)।
Recommended Video
अब अपनी अलमारी में इन शूज को जरूर शामिल करें। आपको इनमें से कौन-सा फुटवियर ज्यादा पसंद हैं, हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़े ऐसे लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Instagram, luluandsky, flipkart,ubuy
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।