पटियाला सलवार संग आज ही टेलर से बनवा लें ऐसी फैशनेबल कुर्तियां, दिखेंगी पटोला

Kurti designs for patiala salwar: अगर आपको भी पटियाला सलवार पहनना पसंद है, तो आप इसके संग कुछ स्टाइलिश कुर्तियां बनवा सकती हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक काफी फैशनेबल नजर आएगा। आइए देखें कुर्तियों के कुछ ट्रेंडी डिजाइंस।
Punjabi traditional wear,Indian ethnic fashion

फैशन की दुनिया में ट्रेंड का बदलना एक आम बात है। अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली महिलाएं अक्सर हर ट्रेंड को फॉलो करती हैं। ताकि उनका लुक अट्रैक्टिव नजर आए। ऐसे में यदि आप भी उन्हीं शौकीन महिलाओं में से हैं फिर तो आपको भी अलग-अलग तरह के ऑउटफिट कैरी करना जरूर पसंद होगा। कुछ कुर्ता सेट्स ऐसे होते हैं जिनका फैशन कभी आउट नहीं होता है। पटियाला सलवार-सूट उन्हीं में से एक हैं। पंजाबी कल्चर में पहना आने वाला यह परिधान हर कोई पहनना पसंद करता है। यदि आपको भी पटियाला सलवार-सूट पहनकर पंजाबी कुड़ी बनना है तो आज हम आपको कुछ कुर्ती डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी पटियाला सलवार के संग बनवा या रेडीमेड खरीद सकती हैं। यह कुर्तियां आपके लुक को बेहद फैशनेबल बना देंगी। आइए देखें इस लेख में पटियाला सलवार संग पहनने के लिए कैसी कुर्तियां बेस्ट रहेंगी।

बंधेज गोटा वर्क कुर्ती

आप भी अपनी किसी व्हाइट पटियाला सलवार संग ऐसी बंधेज प्रिंट कुर्ती बनवा सकती हैं। इस कुर्ती के नेकलाइन पर गोटा वर्क किया गया है। ऐसे में व्हाइट संग रेड कुर्ती का कॉम्बिनेशन शानदार लग रहा है। इस कुर्ती की वन फोर्थ स्लीव्स काफी जंच रही है। इसको आप आसानी से किसी छोटे फंक्शन या पूजा में भी कैरी करके जा सकती हैं। इसके संग ऑक्सीडाइज झुमके, लांग ब्रेड हेयर स्टाइल विद परांदा लुक आपको परफेक्ट पंजाबन लुक देगा। ऐसी कुर्तियां त्योहारों के मौके पर भी खूब शानदार लुक देती हैं।

chundri print kurti

फुल स्लीव्स प्लेन कुर्ती

आप अपनी किसी पटियाला सलवार के संग कंट्रास्ट कलर में इस तरह की प्लेन कुर्ती स्टिच करवाकर परफेक्ट पेयर बना सकती हैं। इसकी स्लीव्स को आपको फुल रखना है। ऐसी कुर्तियां आपके लुक को एलिगेंट टच देती हैं। इन कुर्तियों के बॉर्डर पर आप डिटेलिंग लेस या हैंड वर्क भी कर सकती हैं। ऐसे में इनका लुक और भी ज्यादा सुंदर दिखने लगता है। इस पटियाला सूट के साथ आप सलवार की मैचिंग का दुपट्टा पहनें। साथ में बिग कुंदन झुमके और बालों को कर्ल करके हाफ टक करना है। इस पटियाला सूट संग मोजड़ी जूती बेस्ट रहेगी।

ये भी पढ़ें: प्रिंटेड पटियाला सूट के ट्रेंडी डिजाइन को करें ट्राई, जानें कैसे करें वियर

full sleeves kurti

स्लीवलेस प्रिंटेड कुर्ता

सिंपल पटियाला सलवार संग प्लेन प्रिंटेड कुर्ता भी खूब खिलता है। इसको आप ऑफिस में भी कैरी करके आसानी से जा सकती हैं। यंग गर्ल्स ऐसी कुर्ती खूब पसंद करती हैं। इसके संग आप प्लेन दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। साथ में लांग पेंडेंट वाला ऑक्सीडाइज नेकलेस पहनें। हेयर स्टाइल को आप स्ट्रेट करके ओपन रखें और कानों में छोटी झुमकी कैरी करें। ऐसी कुर्ते की नेकलाइन को आप डीप राउंड में बनवाएं। इससे लुक और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लगता है।

ये भी पढ़ें: Patiala Suit: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये 3 तरह के पटियाला सूट, ऐसे करें डिजाइन पसंद

sleevless kurti

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP