प्रिंटेड पटियाला सूट के ट्रेंडी डिजाइन को करें ट्राई, जानें कैसे करें वियर

सुंदर नजर आने के लिए आप पटियाला सूट को वियर कर सकती हैं। बस आपको फिटिंग और डिजाइन का खास ध्यान रखना जरुरी है।
image

जब भी हम कोई आउटफिट स्टाइल करते हैं, तो डिजाइन और कलर का खास ध्यान रखते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तभी हमारा लुक अच्छा नजर आता है। लेकिन कई बार हम ओकेजन का ध्यान रखकर अपने लिए कपड़े खरीदते हैं। ट्रेडिशनल कपड़े कभी भी खरीद लिए जाते हैं। साथ ही, इन्हें स्टाइल करना भी हमें पसंद होता है। ऐसे में आप इस पार प्रिंटेड पटियाला सूट को ट्राई करें। इस तरह के सूट में आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के सूट को पहनकर आप अच्छी लगेंगी।

बांधनी प्रिंट वाला पटियाला सूट

Bandhani suit (2)

आप बांधनी प्रिंट वाले पटियाला सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी। इस तरह के सूट के कुर्ते में आपको बांधनी प्रिंट मिलेगा। दुपट्टा भी आपको बांधनी प्रिंट के साथ बॉर्डर वाला मिलेगा। जिसे वियर करके आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आप सुंदर लगेंगी। मार्केट में इस तरह के सूट आपको रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएंगे। जिसे वियर करें और अपने लुक को खूबसूरत बनाएं।

फ्लोरल प्रिंट वाला पटियाला सूट

Printed suit (2)

सूट के डिजाइन में आप फ्लोरल प्रिंट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें डिजाइन भी अलग-अलग मिल जाते हैं। जिसे वियर करके आप अच्छी नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह के सूट के साथ आपको कुछ और एक्सेसरीज ऐड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। सूट में आप प्रिंट के साथ-साथ डिजाइन के भी अलग-अलग ऑप्शन को देख सकती हैं। साथ ही, कलर भी अपनी पसंद का चूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Patiala Suit:पटियाला सूट सिलवाते वक्त इन बातों का रखेंगी ध्यान, तो मिलेगा बेहतरीन लुक

हैवी प्रिंट वाला पटियाला सूट

Suit style (2)

अगर आपको अच्छा नजर आना है, तो इसके लिए हैवी प्रिंट वाले पटियाला सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद काफी अट्रैक्टिव नजर आते हैं। इसे पहनकर आपका लुक भी अच्छा दिखाई देता है। सूट में आप पटियाला को प्लेन खरीदें और ऊपर के कुर्ते को प्रिंट वाले डिजाइन में लें। दुपट्टा भी आप हल्का प्रिंट डिजाइन में खरीदें। इससे आप अच्छी नजर आएंगी। साथ ही, आप सुंदर दिखाई देंगी।

इसे भी पढ़ें: Patiala Suit Design: दिखना चाहती हैं स्लिम तो इन पटियाला सूट डिजाइन को करें ट्राई

इस बार ट्राई करें ये पटियाला सूट। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा डिजाइन सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसी से ही आपका लुक सुंदर नजर आएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Label Shaurya Sanadhya,
FABNEST

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP