herzindagi
red outfit carry with accessories

दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो रेड कलर आउटफिट के साथ ट्राई करें ये टिप्स

रेड कलर हर किसी लड़की का फेवरेट कलर होता है। इस कलर को पहनना ज्यादातर लड़किया पार्टी, शादी या फिर पूजा फंक्शन में पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको भी इसे ट्राई करना है तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2023-04-12, 12:51 IST

रेड कलर हर लड़की को काफी पसंद होता है। यही वजह है कि डेट से लेकर शादी तक हर लड़की इसे कैरी करना पसंद करती है। यह हर तरह के अवसर पर परफेक्ट माना जाता है। कई लड़कियां इसे अलग-अलग कलर के साथ कैरी करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप पूरा लुक रेड है, तो आपको इन टिप्स का ध्यान रखना होगा, क्योंकि थोड़ी सी भी गलती आपकी मेहनत खराब कर सकती हैं। अगर आप नहीं चाहती की आपके साथ कुछ भी ऐसा हो तो आपको रेड कलर आउफिट के साथ इन बातों का खास ध्यान रखना होगा।

सही एक्सेसरीज करें चूज

Red outfit accessories

अगर आपका आउटफिट हैवी है, तो आप उसके साथ गले में चोकर, लॉन्ग चेन नेकलेस, कानों में राउंड इयररिंग और हाथों में घड़ी या फिर बैंगल्स कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो नोज पिन भी पहन सकती हैं, यह भी एक एलीगेंट लुक देती है। अगर आपको ज्यादा एक्सेसरीकैरी नहीं करनी है, तो सबसे अच्छा है हेयर एक्सेसरीज बस उसे लगाए और अपनी पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए तैयार हो जाए।

मेकअप का रखें ध्यान

Red outfit makeup look

आपने जिस तरह का आउफिट पहनने के लिए चूज किया है। उसके हिसाब से मेकअप लगाएं, क्योंकि अगर आप बिल्कुल अलग मेकअप करेंगे तो आपका लुक बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं लगेगा। ऐसे में आप रेड कलर के आउटफिट के साथ रेड लिपस्टिक लगा सकती हैं, साथ ही आंखों पर लाइट मेकअप कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रेड कलर के आउटफिट में आकर्षक दिखने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

ऑल रेड लुक कैरी ना करें

जब भी आप रेड आउटफिट को कैरी करें तो पूरा लुक रेड ना रखें। इससे सारी चीजें रेड कलर की हो जाएगी तो वो दिखने में काफी भड़कीला लगेगा। इसके लिए आप अलग कलर का बॉटम जैसे-जींस, प्लाजो या फिर स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इससे आपके लुक को में ब्रेक भी आएगा साथ ही ये ज्यादा रेड नहीं लगेगा। जिसके बाद आपका लुक क्लासी लगेगा।

यह विडियो भी देखें

ब्लैक कलर को आउटफिट में करें एड

Red outfit combination ideas

रेड कलर के साथ ब्लैक का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। इसलिए आप चाहे तो अपने आउटफिट को अलग लुक देने के लिए ब्लैक कलर की एसेसरीज एड कर सकती हैं। इससे लुक में जान आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: दिखना चाहती हैं बोल्ड तो रेड कलर को करें होल्ड

बैग्स को करें एड

अपने आउटफिट के साथ क्लच या फिर स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं। जिसको आप चाहे तो मैट रेड में ले सकती हैं, या फिर उसमें डिफरेंट कलर कैरी कर सकती हैं, इससे भी आपका लुक काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाई देगा।

आपको रेड कलर आउफिट किस तरह कैरी करना पसंद है? अपनी तस्वीर हमारे साथ फेसबुक पर जरूर शेयर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।