टीवी और फिल्म एक्ट्रेस मौनी रॉय के स्टाइल में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव आया है। फिल्म गोल्ड से बडे़ परदे पर कदम रखने वाली मौनी जल्द ही ब्रह्मास्त्र और मोगुल में नजर आएंगी। वैसे तो मौनी बेहद दमदार एक्टिंग करती हैं। लेकिन इसके अलावा उनका स्टाइल भी यंग गर्ल्स के लिए काफी इंस्पायरिंग हैं। चाहे वह कोई आउटफिट हो या कलर, मौनी उसे बेहद ही खूबसूरती से कैरी करती है। मौनी का स्टाइल ऐसा है, जिससे इंस्पिरेशन लेकर कोई भी लड़की अपने वार्डरोब को आसानी से अपडेट कर सकती हैं और एक बेहद खूबसूरत व स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। मौनी की खासियत यह है कि वह एक सिंपल से आउटफिट को भी अपने अंदाज में कैरी करती हैं, जिससे उनका पूरा लुक ही बदल जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-Celeb blouse designs:मौनी रॉय से लें स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस के आइडिया
मौनी हर कलर व आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। ऐसा ही एक कलर है रेड। इस कलर को मौनी ने साड़ी से लेकर गाउन तक कैरी किया है। अगर आप भी रेड कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप इस कलर को अपने वार्डरोब में किस तरह शामिल करें तो आप मौनी के इन लुक्स से इंस्पिरेशल ले सकती हैं-
साड़ी लुक
इस लुक में मौनी ने प्लेन रेड साड़ी पहनी है, लेकिन इसमें भी वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। मौनी ने avvantikaasparwani ब्रांड की साड़ी कैरी की है। इस साड़ी की खासियत यह है कि इसमें पल्लू पर एक साइड रफल्स लुक दिया गया है और दूसरी साइड सीक्वेंस स्टाइल। जिसके कारण यह साड़ी एकदम पाटीवियर लग रही है।
अपने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए मौनी ने इसे स्लीवलेस सीक्वेंस टॉप के साथ टीमअप किया है। इस डीप बैक ब्लाउज के बैक पर नॉट लुक भी है। मौनी ने रेड साड़ी के साथ goenkaindia ब्रांड के ईयररिंग्स पहने हैं और मेकअप को मौनी ने काफी सटल रखा है। वहीं हेयर्स को वेवी लुक दिया गया है।
शार्ट ड्रेस लुक
इस लुक में मौनी ने रेड कलर की शार्ट ड्रेस पहनी हैं। इस वन स्लीव्स शार्ट ड्रेस के साथ उन्होंने सीक्वेंस बेल्ट को टीमअप किया है। वहीं मेकअप की बात करें तो मौनी ने मेकअप में विंग्ड लाइनर और रेड लिपस्टिक अप्लाई की है और हेयर्स को वेव्स लुक दिया है। इस तस्वीर में मौनी सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं।
थाई स्लिट आउटफिट
मौनी का यह लुक भी बेहद खास है। इस लुक में मौनी ने रेड के दो डिफरेंट शेड्स को डिफरेंट फैब्रिक के साथ कैरी किया है। यह anusoru ब्रांड की फुल स्लीव्स वन स्लिट ड्रेस है, जो मौनी पर काफी अच्छी लग रही है। इसके साथ मौनी ने ब्लैक कलर के थाई हाई बूट्स कैरी किए है। वहीं मेकअप को मौनी ने लाइट ही रखा है।
गाउन लुक
अगर आप कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं और एक बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आपको मौनी का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में मौनी ने albinadylaofficial का रेड कलर सीक्वेंस गाउन कैरी किया है। इस गाउन का डीप नेक और फुल स्लीव्स इसे काफी खास बना रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें-मौनी रॉय अपनी मनमर्जी से जीती हैं जिंदगी, देखिए ये तस्वीरें
चूंकि पूरे गाउन को सीक्वेंस स्टाइल में रेडी किया गया है, इसलिए इसके साथ अलग से कुछ पहनने की जरूरत ही नहीं है। वहीं एसेसरीज में मौनी ने gehnajewellers1 के रिंग्स पहने हैं। मौनी के इस लुक को sanjana batra ने स्टाइल किया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों