Fancy Suit Sleeves Designs: समर सीजन शुरु हो चुका है ऐसे में अब हर किसी ने अपने फैशन सेंस में भी बदलाव कर दिया होगा। इस मौसम में हम अधिकतर ऐसे कपड़े और डिजाइन का चयन करते हैं जिसमें हमारा लुक और स्मार्ट नजर आए। अधिकतर लोगों को गर्मी के मौसम में वेस्टर्न तो कुछ लोगों को इंडियन ऑउटफिट ज्यादा कम्फर्टेबल लगते हैं। ऐसे में हर कोई अपनी सुविधा और लुक के हिसाब से ऑउटफिट का चयन करता है। आजकल वैसे तो आपको सूट, कुर्ती, ब्लाउज सब कुछ रेडीमेड मिल जाता है। ऐसे में आज फैब्रिक लेकर कपड़ों को स्टिच करवाने का फैशन काफी कम हो गया है।
अधिकतर लोग मार्केट जाकर बने हुए कपड़े ले आते हैं। यह फैब्रिक के मुकाबले सस्ते तो होते हैं, लेकिन फैब्रिक लेकर आप अपनी पसंद और सही फैब्रिक का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे कपड़े लंबे समय तक चलते हैं और साथ ही हमारी चॉइस भी प्रभावित नहीं होती है। यदि आप भी अक्सर कुर्ती और सूट को फैब्रिक लेकर सिलवाती हैं तो आज हम आपको गर्मियों के मौसम में बनवाने के लिए कुछ स्लीव्स के ऐसे डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनने के बाद फैशन बरकरार रहेगा और साथ ही आपके हाथों पर धूप से टैनिंग भी नहीं होगी। आइए नजर डालते हैं कुछ फैंसी स्लीव्स डिजाइन पर।
कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन
अगर आप अपने कुर्ती लुक को ग्लैमरस टच देना चाहती हैं तो इस तरह की कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन जरूर ट्राई करें। पहनने के बाद यह काफी स्मार्ट लगती हैं। इसको आप टेलर से आसानी से बनवा सकती हैं। समर सीजन के लिए ऐसी स्लीव्स बेस्ट रहेंगी। इन स्लीव्स में मिडल में एक बड़ा कट होता है। ऐसे में आपकी पूरी बाजू टैन होने से बच जाती है।
ये भी पढ़ें: Sleeves Designs: चौड़े कंधों के लिए बेस्ट हैं स्लीव्स की ये खूबसूरत डिजाइंस, देखें तस्वीरें
अम्ब्रेला स्लीव्स डिजाइन
गर्मियों में कंफर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहिए तो आप सूट की अम्ब्रेला स्लीव्स बनवा सकती हैं। ऐसा डिजाइन पसीने आने पर भी आपको परेशान नहीं करेगा। इसको आप आसानी से पहन और उतार सकती हैं। पहनने के बाद यह स्लीव्स काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। इस स्लीव्स का डिजाइन अम्ब्रेला के आकार का होता है। ऊपर से पतला और नीचे की साइड ब्रॉड हो जाता है।
कट वर्क स्लीव्स डिजाइन
इस तरह के कट वर्क स्लीव्स डिजाइन कुर्ती और सूट दोनों में बेहतर लगते हैं। हालांकि इनको बनाने में थोड़ी मेहनत ज्यादा लगती हैं, लेकिन यह कैरी करने के बाद गजब के खूबसूरत लगती है। इसमें आप चाहे तो थोड़े चौड़े कट देकर उसमें बीड्स लगवा सकती हैं। वरना यह सिंपल भी काफी ब्यूटीफुल लगते हैं। गर्मियों में स्टाइल के साथ इस स्लीव्स डिजाइन से आपके हाथ भी काले नहीं होंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/all about you/Anouk/herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों