herzindagi
image

Suit Sleeves Designs: ऑफिस गर्ल्स गर्मियों में बनवाएं सूट की ऐसी फैंसी बाजू, स्टाइल के साथ हाथ भी नहीं होंगे टैन

Suit Sleeves Designs For Summer: गर्मियों के मौसम में यदि आप अपने सूट को स्मार्ट लुक देना चाहती हैं तो उनकी स्लीव्स को स्टाइलिश टच दे सकती हैं। इससे आपका लुक देखने में काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-03-26, 21:15 IST

Fancy Suit Sleeves Designs: समर सीजन शुरु हो चुका है ऐसे में अब हर किसी ने अपने फैशन सेंस में भी बदलाव कर दिया होगा। इस मौसम में हम अधिकतर ऐसे कपड़े और डिजाइन का चयन करते हैं जिसमें हमारा लुक और स्मार्ट नजर आए। अधिकतर लोगों को गर्मी के मौसम में वेस्टर्न तो कुछ लोगों को इंडियन ऑउटफिट ज्यादा कम्फर्टेबल लगते हैं। ऐसे में हर कोई अपनी सुविधा और लुक के हिसाब से ऑउटफिट का चयन करता है। आजकल वैसे तो आपको सूट, कुर्ती, ब्लाउज सब कुछ रेडीमेड मिल जाता है। ऐसे में आज फैब्रिक लेकर कपड़ों को स्टिच करवाने का फैशन काफी कम हो गया है।

अधिकतर लोग मार्केट जाकर बने हुए कपड़े ले आते हैं। यह फैब्रिक के मुकाबले सस्ते तो होते हैं, लेकिन फैब्रिक लेकर आप अपनी पसंद और सही फैब्रिक का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे कपड़े लंबे समय तक चलते हैं और साथ ही हमारी चॉइस भी प्रभावित नहीं होती है। यदि आप भी अक्सर कुर्ती और सूट को फैब्रिक लेकर सिलवाती हैं तो आज हम आपको गर्मियों के मौसम में बनवाने के लिए कुछ स्लीव्स के ऐसे डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनने के बाद फैशन बरकरार रहेगा और साथ ही आपके हाथों पर धूप से टैनिंग भी नहीं होगी। आइए नजर डालते हैं कुछ फैंसी स्लीव्स डिजाइन पर।

कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन

cold shoulder sleeves design

अगर आप अपने कुर्ती लुक को ग्लैमरस टच देना चाहती हैं तो इस तरह की कोल्ड शोल्डर स्लीव्स डिजाइन जरूर ट्राई करें। पहनने के बाद यह काफी स्मार्ट लगती हैं। इसको आप टेलर से आसानी से बनवा सकती हैं। समर सीजन के लिए ऐसी स्लीव्स बेस्ट रहेंगी। इन स्लीव्स में मिडल में एक बड़ा कट होता है। ऐसे में आपकी पूरी बाजू टैन होने से बच जाती है।

ये भी पढ़ें: Sleeves Designs: चौड़े कंधों के लिए बेस्ट हैं स्लीव्स की ये खूबसूरत डिजाइंस, देखें तस्वीरें

यह विडियो भी देखें

अम्ब्रेला स्लीव्स डिजाइन

umbrella sleeves design

गर्मियों में कंफर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहिए तो आप सूट की अम्ब्रेला स्लीव्स बनवा सकती हैं। ऐसा डिजाइन पसीने आने पर भी आपको परेशान नहीं करेगा। इसको आप आसानी से पहन और उतार सकती हैं। पहनने के बाद यह स्लीव्स काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। इस स्लीव्स का डिजाइन अम्ब्रेला के आकार का होता है। ऊपर से पतला और नीचे की साइड ब्रॉड हो जाता है।

कट वर्क स्लीव्स डिजाइन

cut work sleeves design

इस तरह के कट वर्क स्लीव्स डिजाइन कुर्ती और सूट दोनों में बेहतर लगते हैं। हालांकि इनको बनाने में थोड़ी मेहनत ज्यादा लगती हैं, लेकिन यह कैरी करने के बाद गजब के खूबसूरत लगती है। इसमें आप चाहे तो थोड़े चौड़े कट देकर उसमें बीड्स लगवा सकती हैं। वरना यह सिंपल भी काफी ब्यूटीफुल लगते हैं। गर्मियों में स्टाइल के साथ इस स्लीव्स डिजाइन से आपके हाथ भी काले नहीं होंगे। 

ये भी पढ़ें: Suit Sleeves Designs: सिंपल लुक में डालनी है जान तो सलवार-सूट की स्लीव्स पर बनवाएं ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/all about you/Anouk/herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।