herzindagi
salwar suit sleeves design

Suit Sleeves Designs: सिंपल लुक में डालनी है जान तो सलवार-सूट की स्लीव्स पर बनवाएं ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही डिजाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स को फॉलो करें।
Updated:- 2024-05-02, 18:35 IST

मॉडर्न और स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन के कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल वियर की बात करें तो इसमें हम सलवार-सूट को सबसे ज्यादा पहनते हैं। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे, लेकिन परफेक्ट फिटिंग और मनचाहे डिजाइन को बनवाने के लिए हम इसे सिलवाना ही पसंद करते हैं।

sleeves design for suit

सलवार-सूट के सिंपल डिजाइन को स्टाइलिश और मॉडर्न टच देने के लिए स्लीव्स के डिजाइन को चुना जा सकता है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सलवार-सूट के स्लीव्स के लिए खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे आपके लुक को स्टाइलिश बनाने के अन्य टिप्स-

लेस वर्क स्लीव्स डिजाइन 

lace work sleeves

लेस में आपको अनगिनत वैरायटी की स्लीव्स के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इसमें फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो गोल्डन कलर की लेस को प्लेन सूट की स्लीव्स में 2 से 4 लेयर में लगवा सकती हैं। वहीं सिंपल और सोबर लुक कैरी करना चाहती हैं तो स्लीव्स के लिए व्हाइट या थ्रेड वर्क वाली लेस लगवा सकती हैं। इस तरह के सिंपल लेस के डिजाइन को खासकर चिकनकारी कुर्ती या सूट के साथ बनवाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें : Sleeves Designs For Heavy Arms: सलवार सूट की स्‍लीव्‍ज डिजाइंस देखें, मोटे हाथ दिखेंगे पतले

कट वर्क स्लीव्स डिजाइन 

cut work sleeves

कट वर्क में आपको स्क्वायर कट, ओवल कट, जाल डिजाइन जैसे कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। कट वर्क के बीच में आप चाहे तो फैंसी लुक पाने के लिए लटकन भी लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो किनारी लेस की मदद से भी स्लीव्स के डिजाइन को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : Kurti Neck Designs: मॉडर्न और फैंसी लुक देने में मदद करेंगे कुर्ती की नेक के ये लेटेस्ट डिजाइंस

डोरी डिजाइन स्लीव्स 

यह विडियो भी देखें

dori sleeves design

स्लीव्स में वैसे तो कई डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्लीव्स में डोरी लगवा सकती हैं। इसमें आपको जिग-जैग, कट वर्क, सिंपल डोरी, ए-लाइन में कई डिजाइन की स्लीव्स देखने को मिल जाएंगे। 

puff sleeves

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।  यहां क्लिक करें

 

अगर आपको सलवार-सूट की स्लीव्स के ये नए डिजाइंस और इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Pavan (F. Designer),creative_dress_designer, knotty stitches,rbk,Sounehra Mehreen

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।