
यंग गर्ल्स हर मौसम में अपना लुक स्टाइलिश बनाकर रखती हैं। ताकि उनका लुक हर मौके पर अट्रैक्टिव नजर आए। लुक को क्लासी टच देने के लिए हमें फैशन ट्रेंड को भी फॉलो करना पड़ता है। तब जाकर लुक परफेक्ट नजर आता है। अब सर्दियों के मौसम में हमें अपने लुक में चार्म के साथ ठंड से प्रोटेक्ट करने की जरूरत होती है। ऐसे में ऑउटफिट का सलेक्शन बड़ी सोच-समझ के साथ करना पड़ता है। अगर आपको भी इस विंटर सीजन अपना लुक फैशन ट्रेंड के हिसाब से अपडेट करना है तो आज हम आपको क्रोशिया कार्डिगन के कुछ ट्रेंडी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी अपने विंटर वार्डरोब में शामिल करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं। आइए डालते हैं एक नजर इन खूबसूरत क्रोशिया कार्डिगन पर।
यदि आपको अपने दोस्तों के संग किसी ट्रिप पर या डे पार्टी में जाना है तो उसके लिए यह मल्टीकलर क्रोशिया कार्डिगन बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसको पहनकर आपका लुक सबसे यूनिक नजर आएगा। मल्टीकलर होने की वजह से आप इसको किसी भी कलर के टॉप संग वियर कर सकती हैं। इस कार्डिगन पर स्क्वायर शेप डिजाइन बने हुए हैं। ऐसे में डिजाइन भी काफी परफेक्ट लग रहा है। आप इस स्वेटर एक संग मल्टीकलर थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। साथ में, हाई बन आपके लुक को कूल लुक देगा। यह क्रोशिया कार्डिगन आप ऑनलाइन 1000 रुपये से लेकर 1800 रुपये के बीच में खरीद सकती हैं।

यदि आपको कुछ स्टाइलिश लुक में नजर आना है तो यह रेड कलर का लांग क्रोशिया कार्डिगन बेस्ट रहेगा। इस रेड कलर के कार्डिगन पर व्हाइट फ्लावर बने हुए हैं। ऐसे में इस क्रोशिया कार्डिगन का लुक और भी ज्यादा शानदार लग रहा है। इसके संग आप ब्लू जींस और ब्लैक स्पेगेटी या टॉप कैरी कर सकती हैं। साथ में हूप्स इयररिंग्स आपके लुक को ग्रेसफुल टच देंगे। इस क्रोशिया कार्डिगन के संग हाई पोनी हेयर स्टाइल परफेक्ट लुक देगी। साथ में आप व्हाइट शूज पेयर करें। इस तरह के क्रोशिया कार्डिगन ऑनलाइन आपको 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये के बीच में मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Cardigan Designs for Women: ऑफिस लुक को स्टाइलिश बनाएं इन ट्रेंडी कार्डिगन से, लुक दिखेगा खूबसूरत

यंग गर्ल्स इस तरह के लूज फिटिंग वाले क्रोशिया कार्डिगन कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं। इनको आप बॉडीकॉन ड्रेस और स्कर्ट टॉप के संग भी स्टाइल कर सकती हैं। इस ब्लू कलर के क्रोशिया कार्डिगन पर व्हाइट बिग फ्लावर बने हुए हैं। ऐसे में कार्डिगन का लुक और भी ज्यादा निखर रहा है। इस कार्डिगन को आप नाइट पार्टी और ट्रिप पर भी पहनकर जा सकती हैं। आप इस क्रोशिया कार्डिगन के संग गोल्डन स्मॉल इयररिंग्स पहनें। साथ में बूट्स और ओपन स्ट्रेट हेयर बेस्ट लुक देंगे। यह क्रोशिया कार्डिगन आप ऑनलाइन 1800 रुपये से लेकर 2500 रुपये के बीच में ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Cardigans under 500: सर्दियों में पहनेंगी ये कार्डिगन तो लुक लगेगा सबसे अलग

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Myntra/StyleCast x Revolte
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।