herzindagi
home remedies for shoe bites tips

Fashion Hacks: नए सैंडल पहनने से कट जाते हैं पैर, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय मिलेगा आराम

मार्केट से अक्सर हम अपने लिए नए-नए सैंडल खरीदने हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उन्हें पहनने से हमारे पैरों को नुकसान पहुंचता है। जिसके लिए आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-12, 17:12 IST

Footwear Hacks: अक्सर हम मार्केट में जाने के बाद अपने लिए अलग-अलग तरह की चीजें खरीदते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम सोचते हैं कि कुछ ऐसी सैंडल लें जो कम्फर्टेबल हो और रोजाना में पहन सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम लेने कुछ और जाते हैं और हमें मिल कुछ और जाता है, जिसकी वजह से हमारे पैरों में जख्म होने लगता है। कभी उंगलियों पर निशान पड़ जाते हैं तो कभी पैरों में निशान पड़ने लगते हैं। इसकी वजह से कई बार हमें चलने में भी तकलीफ होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो इसके लिए आप यहां बताए गए तरीकों को ट्राई कर सकती हैं और इन समस्याओं से राहत पा सकती हैं।

बर्फ से करें सिकाई

Ice For feet

अगर आप बर्फ से सिकाई करती हैं तो इससे पैरों में होने वाली जलन में राहत मिलती है। यह आपके पैरों में होने वाले घाव को भी ठीक कर देता है इसलिए अगर आपको जल्दी राहत पानी है तो आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए आप एक कपड़े में बर्फ को बांधे और उसे अपने पैरों पर होने वाले घाव पर लगाएं रोजाना इसका इस्तेमाल करने से जल्दी ही आपके घाव भर जाएंगे।

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

Coconut for feet

नारियल का तेल मॉइश्चराइजिंग और एंटी इन्फ्लेमेटरी दोनों के लिए काफी अच्छा होता है गाय पैरों में होने वाले घाव (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स) को भरता है और उसे जल्दी ठीक करता है। ऐसे में आप शू बाइट होने पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप दिन में 1 से 2 बार लगाएं और अच्छे से मसाज करें आपका घाव कुछ दिनों में भर जाएगा और आपको काफी आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट ब्यूटी टिप्स, दिनभर नजर आएंगी फ्रेश

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

Hot water for feet

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम नए सैंडल खरीदने हैं तो वह पैरों में नुकसान पहुंचाते हैं। इसके लिए आप गर्म पानी (मेकअप टिप्स) का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे पैरों में होने वाली सूजन दूर हो जाती है और पैरों में काफी आराम मिलता है। बस इस बात का ध्यान रखें की अगर कटने से कोई घाव हो गया है तो उस समय गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। वरना पैर में होने वाला घाव आपको दिक्कत कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: ब्यूटी टिप्स ऐसे जो निखारेंगे त्‍वचा, हर महिला जरूर आजमाएं

इन तरीकों से आप अपने पैरों पर होने वाले घाव को कम कर सकते हैं इसके अलावा आप जब भी शूज पहने तो कई चीजों का ध्यान भी रख सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।