herzindagi
Comfortable winter footwear for office

Winter Jutti Designs: ठंड के दिनों ऑफिस में कैरी करने के लिए बेस्ट हैं ये Jutti, यहां देखें ट्रेंडी डिजाइंस

Latest Jutti designs for winter: सर्दियों में ऑफिस पहनने के लिए यदि आप जूती खरीदने जा रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी डिजाइंस लेकर आए हैं। जिन्हें आप भी कॉपी करके अपने पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ ठंड से बचाव कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 21:43 IST

सर्दियों के दिनों में ऑउटफिट के साथ फुटवियर का भी उतना ही ख्याल रखना पड़ता है। वरना पैरों में भी बहुत ठंड लगने लगती है। वहीं अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल है फिर तो आपको जरूर इन चीजों की जरूरत होती है। अब हर रोज हील्स, या शूज कैरी नहीं किए जा सकते हैं। अब ऐसे में यह समस्या होती है कि आखिर ऐसा क्या पहना जाए जो कि इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट संग परफेक्ट लुक दे। यदि आपको भी सर्दियों के दिनों में ऑफिस में कैरी करने के लिए फुटवियर चाहिए तो आज हम आपको जूती के कुछ डिफरेंट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप आसानी से घंटों पहनकर चल सकती हैं और खुद को स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट जूती डिजाइंस पर।

एनिमल प्रिंट वेलवेट जूती

अगर आपको ऑफिस में ठंड से बचने के साथ स्मार्ट लुक में भी नजर आना है तो आप इस तरह की एनिमल प्रिंट वाली वेलवेट जूती आज ही खरीद लें। यह जूती देखने के बाद हर कोई आपके ऑउटफिट से ज्यादा फुटवियर की तारीफ करेगा। इस तरह की जूती आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट संग कैरी कर सकती  हैं। यह पैरों में पहनने के बाद भी काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। इनको आप ऑनलाइन 400 से लेकर 600 रुपये तक की कीमत में ले सकती हैं।

animal print velvet juti

वुलन कवर्ड जूती

सर्दियों के मौसम में हम कपड़ों से लेकर फुटवियर तक ऐसी ढूंढते हैं जिसमें हमारी बॉडी कवर रहे। ऐसे में यह स्ट्रिप वाली कवर्ड वुलन जूती बेस्ट रहेगी। इस जूती पर सेल्फ प्रिंट है। ऐसे में यह काफी अट्रैक्टिव लग रही है। ऑफिस में पहनने के लिए यह जूती काफी कम्फर्टेबल रहेगी। आपको इसको पहनकर घंटों चल फिर सकती हैं। इन जूती की फिटिंग कैरी करने के बाद काफी अच्छी आती है। यह जूती आपको 300 से लेकर 400 रुपये तक की कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bridal Jutti Designs: ब्राइडल लहंगे संग पहनें ये ट्रेंडी जूतियां, बढ़ जाएगी पैरों की शोभा

covered juti

जूट की जूती

ऑफिस में पहनने के लिए यदि आप थोड़ी फैशनबल जूती ढूंढ रही है फिर तो यह जूट की प्रिंटेड जूती आपके लिए बेस्ट रहेगी। यंग गर्ल्स इस तरह की जूट वाली जूती को काफी पसंद करती हैं। पटियाला सूट पर यह एकदम गॉर्जियस लुक देती हैं। वैसे आप इनको जींस-टॉप के संग भी पेयर कर सकती हैं। इनमें भी आपको बिल्कुल ठंड नहीं लगती यही। इसमें आपको कई तरह के प्रिंट और कलर मिल जाएंगे। इन जूती को आप ऑनलाइन 250 से लेकर 500 रुपये तक की कीमत में ले सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: Winter Footwear Designs: सर्दियों में कम्फर्टेबल रहने के लिए स्टाइल करें ये फुटवियर, देखें डिजाइंस

printed juti

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Myntra/Anouk/Shezone/CAFONE Footwear

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।