long Face Hairstyle: जब भी हम कहीं जाने के लिए रेडी होते हैं तो सबसे पहले कपड़े फिर मेकअप और उसके बाद हेयर स्टाइल के बारे में सोचते हैं। क्योंकि यही हमारे पूरे लुक को अच्छे से रेडी करता है। इसके लिए हम अलग-अलग तरह के ऑप्शन को भी ट्राई करते हैं। लेकिन जब वो अच्छा नहीं लगता तो उसे सिंपल कर लेते हैं। ऐसे में आपको अपने फेस कट का खास ध्यान रखना चाहिए। तभी आपका हेयरस्टाइल परफेक्ट बनेगा। अगर आपका फेस लंबा है तो इसके लिए आप यहां बताए गए हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं और परफेक्ट लग सकती हैं।
ओपन हेयर स्टाइल (Open Hairstyle)
कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी में कोई भी हेयर स्टाइल बना लेते हैं। लेकिन अब ऐसे न करें। क्योंकि जो भी आपका फेस कट अगर आप उसके हिसाब से हेयर स्टाइल बनाएंगी तो बिल्कुल अलग नजर आएंगी। ऐसे में अगर आपका फेस लंबा है तो आप ओपन कर्ल हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बालों को मशीन से कर्ल करना है फिर इन्हें स्प्रे से सेट करना है। ऐसे आपका हेयर स्टाइल बनकर रेडी हो जाएगा।
टिप्स: आप चाहे तो हेयर स्टाइल बनाने के बाद फैंसी एक्सेसरीज एड कर सकती हैं।
स्लीक बन हेयर स्टाइल (Sleek Bun Hairstyle)
स्लीक बन हेयर स्टाइल आजकल हर कोई बनाना पसंद करता है। आप भी इन्हें बना सकती हैं। लंबे फेस वाली लड़कियों पर ये हेयर स्टाइल (ट्राई करें ये 5 हेयरस्टाइल) काफी क्लासी लगते हैं। इसकी खास बात ये होती है इस बन को बनाने के काफी कम समय लगता है। इसके लिए पहले आपको अपने बालों को स्ट्रेट करना है। फिर बालों में बन बनाना है। इसके बाद इसे पिन और हेयर बैंड की मदद से सेट करना है। इस तरीके से आपका परफेक्ट हेयर स्टाइल रेडी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: 50 साल की महिलाओं को बनाने चाहिए ये जूड़ा हेयर स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश
पोनीटेल हेयर स्टाइल (Ponytail Hairstyle)
अगर आप क्लासी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए आप पोनीटेल हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के हेयर स्टाइल (पतले बालों के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल) लंबे फेस वाली लड़कियों पर काफी अच्छे लगते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इन्हें बनाने में समय भी कम लगता है। इसके लिए पहले आपको सारे बालों को इकट्ठा करना होता है फिर इन्हें रबर बैंड से सेट करना होता है। फिर पिन लगाकर सारे बालों को सेट करना होता है। इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल रेडी हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 60 साल की उम्र में दिखना है गॉर्जियस, तो ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स
इस तरीके से लंबे फेस वाली लड़कियां हेयर स्टाइल रेडी कर सकती हैं और खूबसूरत लग सकती हैं। इससे आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा साथ ही आपको कुछ यूनिक ट्राई करने का मौका भी मिलेगा।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों