50 साल की महिलाओं को बनाने चाहिए ये जूड़ा हेयर स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

50 साल की महिलाओं के लिए आज हम कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश जूड़ा हेयर स्टाइल आइडियाज लेकर आए हैं। 

bun hair style ideas for women under
bun hair style ideas for women under

Best Bun Hair Styles : क्या आप भी किसी पार्टी में जाने से पहले अपने कपड़ों के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी तय कर लेती हैं? हममें से अधिकतर महिलाएं ऐसा ही करती भी हैं। लेकिन अगर आप उनमें से हैं जो एक ही तरह की हेयर स्टाइल रखती हैं तो आपको अपने बालों के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट तो करना ही चाहिए। जब आप बालों को अलग-अलग ढंग से बनाती हैं, तो आपका लुक भी डिफरेंट लगता है।

आप हर आउटफिट के साथ तरह-तरह के हेयर स्टाइल रखकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। अगर आप यंग हैं तो आप कैसा भी हेयर स्टाइल बनाएं वो अच्छा ही लगता है, लेकिन जब आपकी उम्र बढ़ती है तो आप अपने कपड़ों को लेकर, अपने बालों को लेकर थोड़ा और सजग होती हैं।

हमारी मामी, चाची और मम्मियों को ही ले लीजिए एक समय के बाद सब सिर्फ जूड़ा ही बनाती हैं। लेकिन आप जूड़े को कई तरह से बना सकती हैं, इसलिए हम आपके लिए ऐसे कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपको स्टाइलिश दिखाएंगे। 50 साल की उम्र की महिलाओं के ऊपर यह हेयर स्टाइल खूब जंचेंगे भी। तो चलिए जानें क्या हैं वो बन हेयर स्टाइल आइडियाज।

लो नॉट बन हेयर स्टाइल

lo knot bun hairstyle

अगर आप स्टाइलिश भी दिखना है और बाल बनाने में बहुत ज्यादा समय न देना हो, तो जल्दी से इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ यह बढ़िया लगेगा। यह एलिगेंट और ट्रेंडी हेयर स्टाइल आपकी हर पार्टी में कूल लगेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि हर फेस शेप पर यह स्टाइल जंचेग।

क्या चाहिए-

  • हेयर स्प्रे
  • कॉम्ब
  • हेयर एक्सेसरीज
  • हेयर पिन्स/जूड़ा पिन्स

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और इन्हें मिड पार्ट कर लें।
  • अब दोनों सेक्शन पर एक बार हेयर स्प्रे करें और हाथ से बालों को एक बार सुलझा लें।
  • इसके बाद अपने दोनों सेक्शन को पीछे की ओर ले जाकर गर्दन के पास एक बार नॉट बांधें।
  • अब फिर एक बार डबल नॉट बांध लें और छूटे हुए बालों को नीचे ही रैप करके जूड़ा पिन और हेयर पिन से सेट कर लें।
  • सुंदर वायर्ड हेयर एक्सेसरीज को बालों में सजाएं और आखिर में एक बार हेयर स्प्रे करें।
  • बस अब शानदार लुक और स्टाइलिश हेयर स्टाइल में पार्टी फ्लॉन्ट करें।

कॉर्ड नॉट बन हेयर स्टाइल

cord knotted bun hairstyle

जैसे आपने सिंपल नॉट हेयर स्टाइल बनाया है, बस इसे वैसे ही बनाएं लेकिन थोड़ा सा ट्विस्ट कर लें। सुंदर गाउन या अनारकली ड्रेस में आप इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे सिर्फ 2 मिनट में बना सकती हैं। इसे सिर्फ स्ट्रेट या वेवी बालों पर नहीं, बल्कि कर्ली हेयर वाली महिलाएं भी ट्राई कर सकती हैं।

क्या चाहिए-

  • स्टाइलिंग पाउडर या हेयर स्प्रे
  • कॉम्ब
  • रबड़ बैंड
  • हेयर पिन्स

क्या करें-

  • अपने बालों स्टाइलिंग पाउडर स्प्रे करें। इससे बालों को एक अच्छा टेक्सचर मिलेगा लेकिन अगर आपके पास यह नहीं है तो हेयर स्प्रे करें।
  • अब अपने बालों को पीछे की तरफ लेकर ऊपर के एक सेक्शन को लेकर रिवर्स कॉम्ब करें।
  • इसके बाद ऊपर से फिर से सिंपल हेयर कॉम्ब करें। इससे आपके बालों में एक वॉल्यूम दिखेगा।
  • सारे बालों को लेकर हाफ बन बनाएं और थोड़े बालों को छोड़ दें। इन बचे हुए बालों को नीचे की बजाए ऊपर जूड़े से रैप करें।
  • ऊपर से रैप करते हुए इसे बन के बीच में सेट करें और हेयर पिन से सिक्योर कर लें।

मेसी बन हेयर स्टाइल

messy bun hairstyle idea

मेसी बन हमेशा से ट्रेंड में रहता है और यह हर उम्र और हर फेस शेप पर बेहद सुंदर लगता है। आप इसे अपने बेड हेयर डे पर भी बना सकती हैं और अगर फ्रिजी हेयर भी हैं तो भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।

क्या चाहिए-

  • हेयर स्प्रे
  • कॉम्ब
  • रबड़ बैंड
  • कर्लर

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा कर दो हिस्से में बांट लें।
  • बालों में हेयर स्प्रे डालें और फिर एक बार कॉम्ब करें।
  • अब आगे से बालों के एक-एक सेक्शन को अलग करें और बाकी को पीछे की तरफ पुल करें।
  • एक हाई पोनीटेल बनाएं और फिर अपने बालों को थोड़ा सा फैलाकर एक बन बना लें।
  • इसे पिन से सिक्योर करें और आगे के बालों को कर्ल कर लें।

आप भी इन हेयर स्टाइल को ट्राई करके जरूर देखें। आप अगर हेयर स्टाइल्स में प्रो हैं, तो इनमें एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : Instagram@urmilamatondkar, hadviser, google searches

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP