Ear Cuff Designs: डिफरेंट लुक चाहती हैं तो पहनें ये इयर कफ इयररिंग्स, देखें लेटेस्ट डिजाइन

 ज्वेलरी को स्टाइल करना पसंद है तो कुछ नए डिजाइंस के इयररिंग्स को स्टाइल करें।

ear cuffs latest designs

इयर कफ इयररिंग्स एक स्टाइलिश और ट्रेंडी एक्सेसरीज है जो आपके लुक को पूरी तरीके से चेंज कर देता है। इसे कान के आकार के हिसाब से तैयार किया जाता है ताकि जब आप इसे वियर करें तो पूरा कान अच्छे से कवर हो सके। इसमें आपको काफी सारे अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से इन्हें चूज कर सकती हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट और हटके लुक चाहती हैं तो लेटेस्ट डिजाइंस को मार्केट से खरीद भी सकती हैं। चलिए जानते हैं कौन से डिजाइंस आजकल ट्रेंड में हैं।

फूलों के डिजाइन का इयर कफ

Flower designs ear cuff

इस इयर कफ इयररिंग्स में फूल का डिजाइन होता है। किसी में छोटे फूल बने हुए होते हैं तो किसी में छोटे फूलों को बनाया जाता है। ये दिखने में काफी सुंदर होते हैं और आकर्षक लगते हैं। आप इसे किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं ये काफी आकर्षक लगते हैं साथ कि इसके बाद आपको ज्यादा कुछ स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मार्केट से आप इस तरीके के इयररिंग्स 200 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

मल्टीकलर इयर कफ

Multi colour ear cuff

अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप इस तरीके के सर्कुलर डिजाइन वाले इयर कफ को टाई कर (लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन) सकती हैं। इसमें आपको हर लेयर पर डिफरेंट कलर मिलेंगे। जिससे ये अलग ही स्टाइल के लगेंगे। इस तरीके के इयर कफ फंकी लुक के लिए बेस्ट होते हैं और स्टाइलिश लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्दन है लंबी तो इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके लिए हैं बेहद खास

पीकॉक शेप इयर कफ

Peacock designs ear cuff

आजकल पीकॉक डिजाइन काफी ट्रेंड में है इसलिए आप भी इस तरीके के इयर कफ को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पीकॉक (क्लासिक लुक के लिए इयररिंग्स) का डिजाइन मिलेगा। इसमें हैवी करके इस डिजाइन को क्रिएट किया गया है ताकि इसके बाद इयररिंग्स पहनने की जरूरत न पड़े। नीचे की तरफ ड्रॉप दिए गए हैं। इस तरीके के इयररिंग्स आप एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको 250 से 500 की रेंज में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के पहने नोज रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास

इन इयर कफ को वियर करें और लुक को परफेक्ट बनाएं। इस तरह के डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें वियर करके आप सुंदर दिख सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP