शॉर्ट हाइट को भूल जाएं, दुपट्टा स्टाइलिंग से दिखें लंबी और ट्रेंडी

अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में आपको दुपट्टे को कुछ इस तरह स्टाइल करना चाहिए, जिससे आपको अधिक स्टाइलिश और लंबी नजर आएं। जानिए इस लेख में।
image

अगर आपकी हाइट कम है तो आपको अक्सर खुद को स्टाइल करते हुए ज्यादा स्मार्टनेस दिखाने की जरूरत होती होगी। शॉर्ट हाइट का मतलब यह कतई नहीं है कि आप खुद को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल नहीं कर सकती या फिर अपना मनपसंद आउटफिट नहीं पहन सकती। बस जरूरत है कि आप खुद को थोड़ा समझदारी के साथ स्टाइल करें। शॉर्ट हाइट में भी आप ट्रेडिशनल आउटफिट को पहन सकती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अक्सर हम दुपट्टे से लेयरिंग जरूर करती हैं।
दुपट्टा सिर्फ एक ट्रेडिशनल कपड़ा नहीं है। अगर आप इसे सही ढंग से कैरी करती हैं तो यह आपके ओवरऑल लुक में क्लास और ग्रेस दोनों जोड़ सकता है। इतना ही नहीं, इससे आप अधिक लंबी और बैलेंस्ड लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दुपट्टे को स्टाइल करने के कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अधिक लंबी और ग्रेसफुल नजर आ सकती हैं-

हैवी व ओवरवर्क दुपट्टे को करें अवॉयड

दुपट्टा स्टाइल करने से पहले सही दुपट्टे का चयन करना बेहद जरूरी है। अगर आप हैवी एंब्रायडरी या फिर मोटी लेस वाले दुपट्टे को पहनती हैं तो ये आपकी अपर बॉडी को बल्की दिखाते हैं, जिसकी वजह से आपकी हाइट और भी कम लगने लगती है। कोशिश करें कि आप शिफॉन, जॉर्जेट, ऑर्गेंज़ा, सॉफ्ट कॉटन जैसे हल्के फैब्रिक के दुपट्टे को स्टाइल करें। आप चाहें तो पतली पाइपिंग बॉर्डर वाला सादा दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं।

करें वन साइड शोल्डर ड्रेपिंग

dupatta styling tips for short height

अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में आप वन साइड शोल्डर ड्रेपिंग कर सकती हैं। जब आप सिर्फ एक तरफ से दुपट्टा पिन करने से शरीर में एक लंबी सीधी लाइन बनती है, जिससे हाइट लंबी दिखती है। आप ऑफिस से लेकर कैजुअल या फेस्टिव लुक के लिए दुपट्टे को एक कंधे पर पिन करें। स्ट्रेट कुर्ती और सिगरेट पैंट या पेपलम कुर्ती और शरारा के साथ यह स्टाइल काफी अच्छा लगता है।

ट्राई करें मोनोक्रोम लुक

how to wear dupatta for short girls

अगर आपकी हाइट कम है और आप अधिक लंबी नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में मोनोक्रोम लुक क्रिएट करना अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, एक ही रंग में कपड़े पहनने से शरीर लंबा और एक जैसा दिखता है। अलग-अलग रंगों से हाइट में कट लगती है। आप मैचिंग कुर्ती, पैंट और दुपट्टा स्टाइल करके एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:यंग गर्ल्स को ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश, सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं बेस्ट

नेट वाले दुपट्टे को करें स्टाइल

dupatta draping styles for short women

अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में आप नेट, शिफॉन, ऑर्गेंज़ा जैसे फैब्रिक के दुपट्टे को स्टाइल करें। दरअसल, ये भारी नहीं लगते और इससे शरीर की शेप को साफ और पतला नजर आती है। मसलन, अगर आप व्हाइट चिकनकारी कुर्ती पहन रही हैं तो उसके साथ उसी रंग का ऑर्गेंज़ा दुपट्टा स्टाइल कर सकता है। इससे आपको एक जेंटल और एलिगेंट लुक मिलता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP