Styling Tips: त्योहारों में दिखना है सबसे खास तो अपने सूट या साड़ी लुक को इन टिप्स की मदद से करें स्टाइल

ट्रेडिशनल लुक में जान डालने के लिए आप कुर्ती, सूट या साड़ी को कई तरह से ड्रेप और स्टाइल कर सकते हैं। इसके लिए बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

tips to look stylish in festivals

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए ट्रेंड और डिजाइंस को री-क्रिएट भी करते हैं। वहीं त्योहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है। इस मौके पर हर कोई ट्रेडिशनल वियर जैसे सूट, साड़ी या कुर्ती को कई तरह से पहनना पसंद करता है।

फैशन के बदलते दौर में स्टाइलिंग करते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। तो आइये जानते हैं आपके फेस्टिव लुक में जान डालने के लिए कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स।

कैसे चुनें सही फैब्रिक या डिजाइन?

stylish looks

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही कलर्स का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी समझना बेहद जरूरी होता है। इसी बीच फैशन एक्सपर्ट रवि गुप्ता (क्रिएटिव डायरेक्टर, गार्गी डिजाइनर्स) का कहना है कि आजकल लाइट कलर्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हर तरह के फेस्टिव लुक के लिए आप वाइब्रेंट और स्टाइलिश दिखने के लिए सटल कलर कॉम्बिनेशन वाले कपड़े ही चुनें।

इसे भी पढ़ें:साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम

किस तरह करें लुक को स्टाइल?

suit stylish looks

अपने लुक में जान डालने के लिए आप कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन को मिक्स एंड मैच कर सकते हैं। साड़ी लुक के लिए आप कस्टमाइज बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी पुरानी प्लेन साड़ी के साथ में एक नया रेडीमेड ब्लाउज खरीदकर भी स्टाइल कर सकते हैं। रेडीमेड ब्लाउज के लिए आप फैंसी और वर्क वाले डिजाइन के ब्लाउज को ही चुनें।

इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: बोरिंग साड़ी लुक को बनाना है स्टाइलिश तो डॉली जैन के इन आसान हैक्स की लें मदद

किस तरह की चुनें ज्वेलरी?

diamond necklace

लुक में जान डालने के लिए ज्वेलरी का रोल बहुत अहम होता है। ऐसे में ज्वेलरी एक्सपर्ट दिशी सोमानी (फाउंडर, दिशी डिजाइनर ज्वेलरी) से हमारी बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि आजकल मिनिमल लुक की ज्वेलरी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ऐसे में आप गले में पेंडेंट को पहन सकती हैं। साथ ही में आपको मैचिंग मिनिमल डिजाइन के इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। यह लुक न केवल ट्रेडिशनल बल्कि आपको सूट और साड़ी में मॉडर्न टच देने का काम करता है।

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: peachmode, lavjodress, thefanso, Dishis Designer Jewelry

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP