herzindagi
dori design salwar suit

Dori Design Suit : टिक जाएंगी सबकी निगाहें जब पहनेंगी आप डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट, देखें तस्वीरें

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप अलग-अलग तरह से डोरियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जरूरी समझें।
Editorial
Updated:- 2024-03-27, 15:45 IST

सलवार-सूट के कई डिजाइंस मार्केट में आपको देखने को मिल जाएंगे। आजकल फैंसी लुक पाने के लिए कई बार हम फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करवाते हैं तो कभी रेडीमेड सूट खरीद लेते हैं। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 

ट्रेडिशनल वियर में स्टाइलिश लुक पाने के लिए स्टाइलिंग सही तरीके से की जाना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

फ्रंट नेकलाइन डोरी डिजाइन 

front dori design

फ्रंट नेकलाइन में आप सिंपल व मॉडर्न लुक में नेक के लिए डिजाइन चुन सकती हैं। इसके लिए आप राउंड शेप का कट आउट डिजाइन बनवाकर डोरी लगवा सकती हैं। मॉडर्न स्टाइल में डोरी को लगवाना चाहती हैं तो इस तरह से जिग-जैग स्टाइल में भी आप डोरियों को फ्रंट में लगवा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Silk Suit Designs: सिल्क फैब्रिक से बने इन सलवार सूट के डिजाइंस हैं नए, देखें

साइड डोरी डिजाइन सूट 

side dori design suit

स्लिट कट स्टाइल को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं स्लिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए साइड में जिग-जैग स्टाइल में डोरियां लगवा सकते हैं। इन डोरियों को हैवी लुक देने के लिए आप टैसल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की डोरी और लटकन आप प्लेन सूट के साथ ही बनवाएं। इस तरह के लुक के साथ आप दुपट्टे को स्किप भी कर सकते हैं। इस तरह के सूट की लेंथ आप जितनी हो सके लंबी ही रखवाएं।

इसे भी पढ़ें: Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

बैक डिजाइन डोरी सूट 

back dori design for suit

सूट के बैक के लिए आप डीप और मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह से फैब्रिक से ही जिग-जैग कर डोरी बनवा सकती हैं। इस तरह के बैक नेक डिजाइन के साथ आप बैकलेस ब्रा को पहनें। वहीं सिंपल लुक के लिए आप सिंगल डोरी भी लगवा सकती हैं। इन डोरियों में आप फैंसी लटकन लगवाना बिल्कुल भी न भूलें। देखने में यह सूट आपको कुर्ती की तरह नजर आएगा।

 

अगर डिजाइनर डोरी वाले सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: vastragyaan, royskart, panash india

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।