गर्मी के दिनों में आपको लू और तेज किरणों से बचने के लिए हमेशा सिर और चेहरा ढक कर रखना चाहिए। इस तरह के मौसम में अगर आप कहीं बाहर निकलते हैं, तो ऐसे समय में आपको बॉडी का तापमान कूल रखना चाहिए। इसलिए आजकल गर्मी से राहत दिलाने के लिए मार्केट में कई तरह के कैप्स और हैट्स मिलते हैं, जिन्हें पहनकर गर्मी से बचा जा सकता है। इन अलग-अलग तरह की कैप्स को आप अपनी पसंद के हिसाब स्टाइल कर सकती हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको तरह-तरह की समर कैप्स और हैट्स के बारे में, जिन्हें आप इस मौसम में अपनी वॉडरोब का हिस्सा बना सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए एक नजर डालते हैं इन स्टाइलिश कैप्स पर-
क्लासिक बेसबॉल कैप्स-
इस तरह के कैप्स को आप कैज़ुअल आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस कैप को पुरुष और महिलाएं दोनों ही स्टाइल कर सकते हैं, साथ ही यह आपको फंकी और टॉम बॉय जैसा लुक देता है। इस तरह की कैप्स को आप ओवरसाइज शर्ट या क्रॉप टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं। ये कैप्स तरह-तरह के कलर में उपलब्ध हैं, ऐसे में आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी कलर चुन सकती हैं।
बोटर हैट-
बोटर हैट सालों पहले से हमारे फैशन का हिस्सा है। बता दें कि शुरुआत में इसे फ्रांस के पुरुषों द्वारा पहना जाता था, मगर समय के साथ अब इसे महिलाएं भी स्टाइल सकती हैं। यह देखने में काफी एलिगेंट और प्रिंसेस हैट जैसे लगते हैं। इस तरह की हैट्स को आप गाउन और शॉर्ट फ्लोरल आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाहर आउटिंग पर जाते समय इस तरह की हैट्स आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देंगी।
इसे भी पढ़ें- सामंथा रुथ प्रभु से लें समर इंस्पिरेशन, वॉर्डरोब में शामिल करें ये कूल वाइब्रेंट आउटफिट्स
सन हैट्स-
सन हैट्स का आकार भी कुछ हद तक बोटर हैट्स से मिलता-जुलता है। इस तरह के हैट्स को आपको धूप से बचाने का काम करते हैं। ये हैट्स आपको कई तरह के फाइबर में मिलती हैं, ऐसे में आप अपने लिए कंफर्टेबल फाइबर की हैट चुन सकती हैं। आप इन्हें शर्ट, टी-शर्ट, मिडी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
बकेट हैट्स-
पिछले कुछ समय से बकेट हैट काफी ट्रेंड में है। बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बकेट हैट को अपने फैशन एक्सेसरीज का हिस्सा बनाया है। ऐसे में अगर आप समर्स में अपने लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती है, तो इन स्टाइलिश बकेट हैट्स को अपनी वॉडरोब का हिस्सा बना सकती हैं। ये आपके कैजुअल आउटफिट के साथ काफी अच्छे लगेंगे, जिन्हें आप जींस- टी-शर्ट टॉप और शॉर्ट जैसी ड्रेसेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में साड़ी के साथ ट्राई करें कॉटन के हाफ स्लीव्स के ये ट्रेंडी ब्लाउज
विसर हैट-
विसर हैट का इस्तेमाल खासतौर से धूप से बचाने के लिए किया जाता है। इस हैट की खासियत यह है कि इसे पहनने या उतारने के दौरान अन्य टोपियों जैसे आपके बाल खराब नहीं होते, ऐसे में महिलाओं के लिए ऐसी कैप बेहद मददगार होगी, जिससे उनके बाल जैसे के तैसे बने रहें। विसर हैट स्पोर्ट्स खेलने वाली महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट होता है, जिसे वो दौड़ते भागते वक्त भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। आजकल के मार्केट में कई तरह की हैट्स मिलती हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं।
तो ये थे समर सीजन के लिए इस्तेमाल में आने वाले बेस्ट कैप और हैट, जो आपको तपती धूप से आराम दिलाएंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- google searches and shopping sites
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।