Latest Shrugs Designs: गर्मियों के आते ही फैशन में बदलाव आ जाता है। क्योंकि महिलाएं अपनी अलमारी में ऐसे कपड़ों को शामिल करती हैं, जो आरामदायक होते हैं जैसे- कॉटन के कपड़े, सूट, कुर्ते आदि। लेकिन ज्यादातर महिलाएं ऐसे आउटफिट की तलाश में रहती हैं, जिसे पहनने के बाद महिलाएं स्टाइलिश भी लगे और उन्हें गर्मी भी न लगे।
अगर आप भी ऐसे आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो आप श्रग को अपने आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। क्योंकि श्रग का ट्रेंड हमेशा बना रहता है और इसे मैरिड वुमेन से लेकर अनमैरिड वुमेन आसानी से किसी भी ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
चेक में श्रग डिजाइन (Short Shrug For Women)
अगर आप थोड़े मॉडर्न टाइप के हैं तो आपके लिए शॉर्ट श्रग वियर कर सकती हैं। आपको यहां कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप शॉर्ट श्रग में प्रिंटेड से लेकर प्लेन श्रग आसानी से मिल जाएंगी। शॉर्ट श्रग को सेलेक्ट करने का फायदा ये होगा कि आप इसे हर वेस्टर्न ड्रेस के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं। (लॉन्ग कुर्ती में दिखना है स्टनिंग तो पहले जान लें यह स्टाइलिंग रूल्स) आप इसे टॉप या फिर कुर्ती के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- बोरिंग ड्रेस के साथ पहनें ये 6 श्रग, रातों रात बन जाएंगी स्टाइल आइकन
डिजाइनर स्लीव्स श्रग (Designer Sleeves Shrugs)
अगर आप सिंपल या फिर शॉर्ट श्रग नहीं पहनना चाहती, तो आप श्रग में डिजाइनर स्लीव्स के डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं। आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे जैसे- अगर आपको हाफ स्लीव्स पहनने की शौकीन हैं, तो आप श्रग में हाफ स्लीव्स के डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं। वहीं, अगर आप फुल स्लीव्स पहनने की शौकीन हैं, तो आप श्रग की आस्तीन सिंपल रख सकती हैं।
प्रिंटेड श्रग डिजाइन (Printed Shrugs For Dresses)
आप प्लेन की जगह प्रिंटेड श्रग को भी डिफरेंट तरीके से पहन सकती हैं। क्योंकि आजकल प्रिंटेड श्रग को सिंपल श्रग के साथ स्टाइल करने का ट्रेंड देखा जा रहा है। महिलाएं प्रिंटेड श्रग को डिफरेंट तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं जैस- इस श्रग को आप जींस-टॉप, कुर्ती- प्लाजो के सूट आदि के साथ वियर कर सकती हैं।
लेकिन अगर आप कुछ श्रग को डिफरेंट तरीकों से स्टाइल करना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि आप इसे श्रग और नीचे के आउटफिट्स के कलर कॉम्बिनेशन का खास ध्यान रखें।
लॉन्ग श्रग डिजाइन (Long Shrugs For Women)
आजकल लॉन्ग श्रग पहनने का भी काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। महिलाएं वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ लॉन्ग श्रग को वियर करने लगी हैं। क्योंकि लॉन्ग श्रग में महिलाएं न सिर्फ अच्छी लगती हैं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आती हैं। आप लॉन्ग श्रग को लहंगे, साड़ी जैसे आउटफिट के साथ भी आसानी से वियर कर सकती हैं। हालांकि, इसके लिए आपको फैब्रिक का सही तरीके से चुनाव करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें- श्रग के ट्रेंड से अपने लुक को बनाएं नया और स्टाइलिश
आप श्रग को डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram and Amazon)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।