Black Colour Saree: दिखना है क्लासी और एलिगेंट? ब्लैक साड़ी के इन डिजाइंस में मिलेगा परफेक्ट लुक

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप ब्लैक कलर में कई तरह की साड़ी को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप बॉडी टाइप का खासतौर से ख्याल रखें।

 
black colour saree design

साड़ी का चलन फैशन ट्रेंड में हमेशा रहता है और इसके कई डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। कलर और डिजाइन की बात करें तो क्लासी लुक पाने के लिए आप ब्लैक कलर को काफी पसंद किया जाता है। ब्लैक कलर आपकी बॉडी शेप को पतला दिखाने में भी सहायता करता है।

आजकल साड़ी को ड्रेप करने के लिए आपको कई वीडियोज मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लैक कलर साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए एलिगेंट और क्लासी-

रेडीमेड डिजाइन ब्लैक साड़ी

आजकल रेडी टू वियर कपड़े काफी चलन में है और इस स्ट्रैट प्लाजो स्टाइल साड़ी डिजाइन को डिजाइनर निखिल थम्पी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का लुक आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाली लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें:क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

नेट डिजाइन ब्लैक साड़ी

black net saree designs

नेट में आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। हैवी वर्क फ्लोरल डिजाइन नेट साड़ी को डिजाइनर ब्रांड जेड बाई मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया है। इस तरीके की खूबसूरत साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप ग्रीन कलर के एमरल्ड ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:पतली दिखने के लिए इस तरह से करें ब्लैक कलर की साड़ी को स्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस

बॉर्डर वर्क ब्लैक साड़ी डिजाइन

मिनिमल और क्लासी स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की बॉर्डर डिजाइन वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। आप चाहे तो मार्केट से फैब्रिक और लेस को खरीदकर खुद भी इस तरह की साड़ी को कस्टमाइज करवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको ब्लैक कलर साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP