herzindagi
chikankari salwar suit design

Chikankari Suits: गर्मियों में पहनें चिकनकारी सलवार-सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्रिटी के लुक्स को री-क्रिएट कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-24, 17:23 IST

पार्टीवियर लुक हो या रोजाना ऑफिस जाने के लिए पहनना हो। सूट के डिजाइंस में आपको कई तरह की वेरायटी देखने को मिल जाएगी। डिजाइन और फैब्रिक के लिए मौसम को समझना भी काफी जरूरी होता है। वहीं गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। 

chikankari suit

इस मौसम में चिकनकारी डिजाइन के सलवार-सूट डिजाइंस को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं चिकनकारी वर्क वाले सलवार-सूट के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

चौड़े घेरे वाले चिकनकारी सूट 

borad ghera suit

चिकनकारी डिजाइन में चौड़े घेरे वाले सलवार-सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के सेल्फ डिजाइन वाले सूट में आपको काफी तरह के कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट का फैब्रिक आपको लगभग 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:  Kurti Set Designs: गर्मी के लिए बेहद खास हैं चिकनकारी कुर्ती सेट के ये नए डिजाइंस

फैंसी चिकनकारी सूट डिजाइन 

fancy chikankari suit

अनारकली या कलीदार डिजाइन में आपको कई तरह के सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट के साथ में आप फ्लोरल डिजाइन के नेट दुपट्टे या प्लेन जॉर्जेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट की लेंथ को आप फ्लोर तक रखें। इसमें आपको सीक्वेन डिजाइन के साथ चिकनकारी वर्क देखने को मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप चूड़ीदार पजामी को पहन सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें: Salwar Suit Fashion: सिंपल की जगह धोती स्टाइल सलवार-सूट के इन डिजाइंस को करें ट्राई, दिखेंगी स्टाइलिश

यह विडियो भी देखें

शॉर्ट कुर्ती स्टाइल चिकनकारी सूट 

short lenth chikankari suit

फैंसी डिजाइन के सलवार-सूट में आपको कई वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इसमें आजकल चिकनकारी वर्क में शॉर्ट लेंथ वाले सूट में कई तरह का वर्क देखने को मिल जाएगा। उस तरह के सूट आपको रेडीमेड या फैब्रिक लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

 

अगर आपको सलवार-सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: sew and you, ladybaazar, nykaa fashion

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।