Kurti Set Designs: गर्मी के लिए बेहद खास हैं चिकनकारी कुर्ती सेट के ये नए डिजाइंस

कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसकी स्टाइलिंग लुक के हिसाब से ही करें। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखें।

 
chikankari kurti set designs

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में हम ज्यादातर पतले फैब्रिक के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ज्यादातर इस मौसम में कुर्तियों को पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आमतौर पर इन कुर्तियों को जीन्स के साथ पहना जा सकता है, लेकिन कई बार हम इतनी गर्मी में जीन्स को पहनना अवॉयड करते हैं।

जीन्स की जगह आप कुर्ती का सेट रेडीमेड खरीदकर पहन सकती हैं। वहीं कुर्तियों में आजकल चिकनकारी डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं गर्मी के मौसम के लिए खास चिकनकारी कुर्ती के नए डिजाइंस जिन्हें आप ऑफिस से लेकर घर पर पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

शॉर्ट कुर्ती सेट

short kurti set

इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की शॉर्ट कुर्ती के साथ में पैन्ट्स स्टाइल प्लाजो को कैरी किया जा सकता है। इस तरह का कुर्ती सेट आपको लगभग 500 से 800 रुपये में मिल जाएगा। इस तरह के लुक के साथ में पंजाबी जूती और सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करें। पैन्ट्स या प्लाजो की लेंथ को एंकल तक ही रखें।

इसे भी पढ़ें: Alia Cut Kurti: आलिया कट कुर्ती के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास

व्हाइट लुक कुर्ती सेट

white kurti set

गर्मी के मौसम में और चिकनकारी वर्क में व्हाइट कलर का महत्त्व काफी ज्यादा है। इसमें आप सोबर और सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का पूरा व्हाइट चिकनकारी कुर्ती सेट खरीद सकती हैं। इस तरह के लुक में दुपट्टा कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए मल्टी-शेड या रेड कलर को चुन सकती हैं। दुपट्टे का फैब्रिक कॉटन ही चुनें।इसे भी पढ़ें: सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह पहनें सिल्वर ज्वेलरी

लूज डिजाइन कुर्ती सेट

loose kurti design

आजकल लूज कुर्तियों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई पेस्टल कलर से लेकर ब्राइट डार्क कलर्स में वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इस तरह की कुर्तियों के साथ में आपको लूज प्लाजो देखने को मिल जाएंगे। इस तरह का सेट आपको लगभग 800 से 1,200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको कुर्ती सेट के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: adachikan, ethenika, house of chikankari

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP