किसी भी लुक में चार-चांद तभी लगते हैं, जब उसके साथ सही ढंग से ज्वैलरी को कैरी किया जाए। महंगाई के इस युग में जब हर किसी के मन में चोरी का डर रहता है तो ऐसे में महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनना अधिक पसंद करती हैं। आर्टिफिशियल ज्वैलरी भले ही गोल्ड या सिल्वर से तैयार नहीं की जाती हैं, लेकिन यह देखने में बेहद ही स्टनिंग लगती हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको कई तरह के स्टाइल्स आसानी से मिल जाते हैं, जिसके कारण आप कई डिफरेंट लुक क्रिएट कर पाती हैं।
आमतौर पर, दुकानों पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी काफी महंगी मिलती है। एक-एक पीस खरीदने के लिए हजारों रूपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन वहीं ऐसी भी कई मार्केट्स होती हैं, जहां पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी बेहद ही कम दाम में आसानी से मिल जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मुंबई में स्थित कुछ ऐसी ही मार्केट्स के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप काफी कम दाम पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी को खरीद सकती हैं-
अगर आपको जंक ज्वैलरी पहनना काफी पसंद है और आप इसे पॉकेटफ्रेंडली दाम पर खरीदना चाहती हैं तो आपको कोलाबा कॉज़वे अवश्य जाना चाहिए। मोंडेगर कैफे से शुरू होकर कई स्टाल्स आपका ध्यान खीचेंगे। अगर आप यहां पर हैं तो आप सुंदर ऑक्सीडाइज़्ड झुमकों से लेकर फंकी नेकलेस, नोज पिन और रिस्ट कफ आदि काफी कुछ खरीद सकती हैं। यह एक बेहद ही बेहतरीन जगह है, जिसे आपको एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यह चर्चगेट स्टेशन से केवल 10 मिनट की दूरी पर है।
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं भारत की इन यूनीक मार्केट्स के बारे में
हिल रोड एक बेहतरीन जगह है, जो बैग से लेकर फैशन क्लॉथ्स और ज्वैलरी आदि खरीदने के लिए एक बेहतरीन जगह है। अगर आप यहां पर है तो आप कई बेहतरीन आर्टिफिशियल ज्वैलरी को खरीद सकती हैं। यहां पर आपको स्ट्रीट स्टॉल्स से लेकर शॉप्स तक कई वैरायटीज मिलेंगी, जहां पर आप पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में खूबसूरत एक्सेसरीज मिल जाएंगी। बांद्रा स्टेशन से बाज़ार आसानी से पहुँचा जा सकता है और यह स्टेशन से लगभग 20 मिनट की ड्राइव पर है।(इस मार्केट से खरीदें सबसे सस्ती और शानदार चीजें)
यह विडियो भी देखें
बांद्रा में लिंकिंग रोड शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां पर आपको सड़क के दोनों ओर कई तरह की ज्वैलरी स्टॉल्स देखने को मिलेंगी, जहां से आप नेकपीस से लेकर इयररिंग्स, ब्रेसलेट आदि काफी कुछ खरीद सकती हैं। अगर आप कुछ स्टाइलिश व चंकी डिजाइन की आर्टिफिशियल ज्वैलरी को खरीदने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आपको एक बार लिंकिंग रोड अवश्य जाना चाहिए। अगर आप यहां जाना चाहती हैं तो ट्रेनों के जरिए पहुंचा जा सकता है। आप स्टेशन से शेयर या निजी रिक्शा में आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:जानें नोएडा की इंदिरा मार्केट के बारे में
छोटी गलियां, वाहनों के हॉर्न, कई शॉपर और स्टॉल भुलेश्वर मार्केट का नजारा आपको भी शॉपिंग करने के लिए मजबूत कर देता है। खासतौर से, त्योहार के दिनों में यहां का नजारा बस देखते ही बनता है। अगर आप मुंबई में एथनिक और फंकी दोनों स्टाइल की ज्वैलरी को एक ही जगह से खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आप भुलेश्वर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर कई प्रकार के स्टोर हैं जो शादी के लिए इमिटेशन ज्वैलरी भी प्रोवाइड करते हैं। यहां पर आपको हर तरह की ज्वैलरी आसानी से मिल जाएगी, इसलिए आपको एक बार यहां पर जरूर जाना चाहिए।(वर्ल्ड की ये नाइट मार्केट्स हैं बेहद फेमस)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।