herzindagi
image

Cannes 2025: लापता लेडीज फेम नितांशी गोयल की चोटी ने खींचा सबका ध्यान, जानें किन एक्ट्रेस की लगाई गई तस्वीरें

Cannes Film Festival 2025: कान फिल्म फेस्टिवल में नितांशी गोयल का डेब्यू हो गया है। इस इवेंट में उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी चोटी से खींचा।  
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 11:19 IST

कान फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे रेड कार्पेट पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। हर किसी ने इस इवेंट के लिए अलग-अलग तरह के आउटफिट को स्टाइल किया। साथ ही, कुछ ऐसे लुक को क्रिएट किया। जिसमें वो काफी सुंदर नजर आ रही थी। इस इवेंट में सबसे ज्यादा उनके हेयर स्टाइल ने सुर्खियां बटोरी हैं। इसकी तारीफ सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। आर्टिकल में जानते हैं किस तरह के हेयर स्टाइल को क्रिएट किया।

नितांशी गोयल का कान लुक

इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में नितांशी गोयल का अंदाज काफी अलग नजर आया। उनके हेयर स्टाइल ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसे काफी अलग तरह से क्रिएट किया गया है। इस लुक को उन्होंने व्हाइट कलर वाले लहंगे के साथ क्रिएट किया। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए पहले खजूरी चोटी को क्रिएट किया गया। इसमें पर्ल की लटकन को लगाया। इसमें बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस की तस्वीरो को फ्रेम के साथ लगाया गया। आपको बता दें कि इसमें सबसे ऊपर वहीदा रहमान, मधुबाला, रेखा, वैयजंयती माला, मीना कुमारी, हेमा मालिनी, आशा पारेश और श्रीदेवी की तस्वीरों को लगाया गया। इसमें दो फ्रेम ऐसे लगाए गए थे, जिसमें नूतन और नरगिस की तस्वीरें दिखाई दी। इस हेयर पीस को BeAbhika ने डिजाइन किया है।

Hair look

नितांशी का आउटफिट स्टाइल

इस हेयर स्टाइल के साथ नितांशी ने बेहद खूबसूरत व्हाइट ड्रेस को स्टाइल किया है। इस व्हाइट कलर के लहंगे में लेस और स्टोन वर्क किया गया है। ब्लाउज को भी डीप रखा है। ब्लाउज की खासियत ये है कि इसमें मोती का काम किया गया है। इसके साथ इसके दुपट्टे पर भी कपड़े से बने फूलों को लगाया है। इस तरह के लुक में काफी अच्छी नजर आ रही हैं। इससे नितांशी का लुक अच्छा लग रहा है।

Fashion look

इसे भी पढ़ें: लहंगे के साथ बालों में लगाएं ये हेयर एक्सेसरीज, इससे आपका हेयर स्टाइल लगेगा अच्छा

यह विडियो भी देखें

17 साल की उम्र में किया डेब्यू

नितांशी जो लापता लेडिज फिल्म से फेसम हुईं। उन्होंने 17 साल की उम्र में कान फेस्टिवल में डेब्यू किया है। इसलिए वो काफी हाइलाइट में नजर आ रही हैं। नितांशी वैसे हर लुक में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

Goel

इसे भी पढ़ें: Urvashi Rautela Cannes Look: हाथों में तोता और सिर पर ताज सजाएं कान्स पहुंचीं उर्वशी, देखें तस्वीरें

नितांशी की चोटी हर किसी को पंसद आ रही है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इश तरह के हेयर स्टाइल में उनकी हेयर एक्सेसरीज ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रही है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।