व्हाइट ड्रेसेज के साथ एक्सेसरीज को ऐसे करें स्टाइल, दिखेंगी कमाल

सफेद रंग के कुर्ते, ड्रेस या फिर कैजुअल टॉप्स को अगर या सही एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करेंगी तो आपको क्लासी और एलीगेंट लुक मिलेगा।

earrings for white dress

चमक धमक वाले रंगों के बीच सफेद कलर की भी अपनी अहमियत है। खासकर अगर बात गर्मियों की करें तो सफेद रंग के कपड़े गर्मी के मौसम में आरामदायक भी होते हैं और आंखों को सुकून भी देते हैं। वैसे तो सफेद रंग को बिल्कुल सिंपल माना जाता है लेकिन आप अपनी एक्सेसरीज, मेकअप और हेयरस्टाइल के दम पर सफेद रंग के कपड़ों को कुछ इस तरह स्टाइल कर सकती हैं कि जो भी आपको देखे, उसकी नजरें आप पर ही ठहर जाएं। सफेद रंग सादगी भी देता है और रॉयल लुक भी देता है। सफेद रंग के कपड़ों को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है और इसके साथ आप क्या एक्सेसरीज कैरी करती हैं, इससे आपका लुक पूरी तरह बदल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि व्हाइट ड्रेसेज के साथ एक्सेसरीज का चुनाव कैसे आपके पूरे लुक को बदल सकता है।

व्हाइट सिंपल ड्रेस

how to style white dress

गर्मियों में व्हाइट ड्रेस आप ऑफिस या किसी भी कैजुअल ओकेजन के लिए कैरी कर सकती हैं। ये बहुत आकर्षक लगती है और इसमें गर्मी भी कम लगती है। व्हाइट ड्रेस को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। हिना खान के व्हाइट बेल्ट और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ इस लुक को कैरी किया है।

स्टाइल टिप- व्हाइट ड्रेस के साथ आप पर्ल स्टड्स पहन सकती हैं। ये आपके लुक को और निखार देंगे। व्हाइट बेल्ट की जगह आप ब्लैक बेल्ट भी लगा सकती हैं। व्हाइट और ब्लैक का कॉम्बिनेशन हमेशा अच्छा लगता है। अगर कॉलर की जगह व्हाइट राउंड नेक या वी नेक ड्रेस है तो आप पतला सा नेकपीस भी पहन सकती हैं। (ट्राई करें ये नेकलेस डिजाइन्स)

व्हाइट टॉप और स्कर्ट

how to look classy in white dress

व्हाइट टॉप और शॉर्ट स्कर्ट को गर्मी के मौसम में पहनकर आप कूल और क्लासी लुक पा सकती हैं। इसे व्हाइट स्नीकर के साथ कैरी किया जा सकता है। अगर बात मेकअप की करें तो इस लुक पर न्यूड मेकअप अच्छा लगेगा।

स्टाइल टिप- इस तरह के स्टाइल को कैरी करते वक्त अपने कम्फर्ट और इनर गारमेंट्स का भी खास ख्याल रखें। खुले बालों की जगह इस लुक में आप हाई पोनीटेल भी बना सकती हैं। बात अगर एक्सेसरीज की करें तो इस लुक में आप राउंड इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसके अलावा पतली चेन के साथ कोई भी सिंपल पेंडेट इस लुक में अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़ें- समर में ओवरसाइज्ड आउटफिट्स को ऐसे करें स्टाइल, मिलेगा क्लासी लुक

ऑफशोल्डर व्हाइट ड्रेस

how do you pair a plain white dress

इस तरह की ड्रेस में आप अपनी फिगर को परफेक्टली फ्लॉन्ट कर सकती हैं। ऑफशोल्डर व्हाइट ड्रेस को आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ मेकअप और हेयर को लेकर भी कई एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ऑफ शोल्डर ड्रेस को स्टाइल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, सेलेब्स जैसा मिलेगा लुक

स्टाइल टिप- इस लुक के साथ ग्रीन स्टोन नेकपीस खूब जचेगा। मेसी हेयर बन या फिर खुले बाल भी इस लुक को खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट कर सकते हैं। रेड चेरी लिपस्टिक भी आप इस लुक में अप्लाई कर सकती हैं।

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही, कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP