शादी में सिर्फ कपड़ों पर ही नहीं ज्वैलरी पर भी दें ध्यान, बॉलीवुड दीवाज की इन ज्वैलरी से लें इंस्पिरेशन

वेडिंग सीजन में अगर आप सबसे खास दिखना चाहती हैं तो अपने आउटफिट के साथ-साथ ज्वैलरी पर भी फोकस करें।

celebrities inspired jewellery m
celebrities inspired jewellery m

जब भी वेडिंग सीजन आता है तो यकीनन हम सभी अपने वार्डरोब को अपडेट करने लग जाती हैं। अगर किसी करीबी की शादी में जाना हो जो अलग-अलग फंक्शन पर किस तरह का आउटफिट पहनना है, उसकी तैयारी कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है। लेकिन वहीं दूसरी ओर, ज्वैलरी पर हमारा ध्यान जाता ही नहीं, या फिर सबसे लास्ट मंे हम उस बारे में सोचते हैं। कई बार तो कुछ महिलाएं सोचती हैं कि कुछ भी पहन लेंगे। लेकिन आपकी यही सोच आपका पूरा लुक बिगाड़ देती है। आप भले ही कितनी भी महंगी, ब्रांडेड और स्टाइलिश ड्रेस खरीद लें, लेकिन अगर आपने अपनी ज्वैलरी पर फोकस नहीं किया तो आपको वह लुक नहीं मिलेगा, जो आप वास्तव में चाहती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- मेकअप करना नहीं है पसंद तो वेडिंग फंक्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप अपनी एसेसरीज को लेकर कंफ्यूज हैं या फिर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप किस आउटफिट के साथ किस तरह की ज्वैलरी पहनें, जिससे आपको हर फंक्शन में एक डिफरेंट लुक मिले तो आप बॉलीवुड दीवाज की इन ज्वैलरी व लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इन लुक्स को देखने के बाद आपको एक नहीं, बल्कि कई आईडियाज मिल जाएंगे और आप खुद को बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट कर पाएंगी-

दीया मिर्जा

celebrities inspired jewellery wedding season dia

दीया मिर्जा ने अपने इस स्टाइल में एसेसरीज को भले ही मिनिमम रखा है, लेकिन उन्होंने बेहद क्लासिक तरीके और अपने लुक को बैलेंस करते हुए ज्वैलरी कैरी की है। इस लुक में दीया मिर्जा ने manishmalhotrajewellery ब्रांड के ईयररिंग और रिंग पहनी है, जो उनकी साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लग रही है। आप संगीत सेरेमनी या काॅकटेल पार्टी में दीया के इस ज्वैलरी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

नेहा धूपिया

celebrities inspired jewellery wedding season neha

नेहा धूपिया का स्टाइल थोड़ा अलग है। अगर आप साड़ी या सूट के साथ एक एलीगेंट नहीं, बल्कि चिक लुक चाहती हैं तो नेहा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक मंे नेहा ने अपने आउटफिट के साथ amrapalijewels ब्रांड के मोटे बैंगल्स और रिंब्स पहनी है। नेहा ने ईयररिंग को स्किप किया है, जिसके कारण सारा ध्यान नेहा के बैंगल्स पर जा रहा है। यह देखने में भी काफी अच्छे लग रहे हैं।

अनुष्का शर्मा

celebrities inspired jewellery wedding season anushka

अगर आप सिर्फ अपनी ज्वैलरी की मदद से ही एक डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो अनुष्का के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं, तभी अनुष्का के इस लुक को ट्राई करें।

अपने इस लुक में अनुष्का ने लॉन्ग बिग ईयररिंग और बिग रिंग पहनी है, जो अनुष्का को एकदम डिफरेंट लुक दे रही है। आप भी चाहें तो वेडिंग फंक्शन के दौरान ऐसा कुछ ट्राई कर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण

celebrities inspired jewellery wedding season deepika

अगर आप शादी के दिन एक खास लुक चाहती हैं तो दीपिका की तरह अपनी साड़ी या आउटफिट के साथ चोकर पहन सकती हैं। अपने इस लुक में दीपिका ने ईयररिंग व मल्टीकलर चोकर पहना है, जो उनके लुक को काफी ग्रेसफुल बना रहा है। अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ दीपिका की तरह चोकर आपको एक परफेक्ट लुक देगा।

इसे जरूर पढ़ें- यह ब्राइडल मेहंदी डिजाइन्स हैं ट्रेंड में, अपने हाथों पर भी लगाएं आप

सोनम कपूर आहूजा

celebrities inspired jewellery wedding season sonam

सोनम को बॉलीवुड की स्टाइल डीवा यूं ही नहीं कहा जाता। उनका फैशन सेंस जबरदस्त है। अगर आप चाहती हैं कि वेडिंग के फंक्शन में सबकी नजर आपकी एसेसरीज पर ही हो, तो आप सोनम की तरह डिफरेंट स्टाइल ईयररिंग को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। अपने इस लुक में सोनम ने the.peterdo ब्रांड के हार्ट शेप ईयररिंग पहने हैं। इस ईयररिंग का शेप व स्टाइल इसे काफी यूनिक बना रहा है।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP