सर्दियों का मौसम आते ही फैशन का ट्रेंड भी बदल जाता है। महिलाएं ऐसे आउटफिट का प्रयोग करती है जो न सिर्फ उनके लुक को स्टाइलिश बनाए बल्कि उन्हें ठंड से राहत भी मिल सके। अगर आप भी कुछ ऐसा ढूंढ रही हैं तो लेदर स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं। फैशन वर्ल्ड में लेदर स्कर्ट हमेशा ट्रेंड में रही है, इसे आप जैसे चाहें, जिसके साथ चाहें कैरी कर सकती हैं। वैसे लेदर में जैकेट से लेकर जींस तक को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन स्कर्ट की बात ही कुछ और है।
बॉलीवुड के कई एक्ट्रेसेस को लेदर स्कर्ट में देखा गया है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश दिखती हैं। वहीं सर्दियों का मौसम आने के बाद अपने लुक को लेदर स्कर्ट के साथ प्रयोग करने का यह सही समय है। आप चाहें तो इन एक्ट्रेसेस के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।
बॉडी कोन स्कर्ट
दीपिका पादुकोण वैसे तो लेदर स्कर्ट के साथ जींस, जैकेट, और ड्रेस में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन इस स्कर्ट में वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ब्लैक बॉडी कोन स्कर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट स्लीवलेस टॉप कैरी किया है। इस दौरान उन्होंने अपने टॉप को अंदर टक किया है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने रेड कलर की हील्स पहनी हैं और अपने बालों को खुला रखा है। इसके अलावा एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने अपने हाथ में वॉच पहन रखी है।
रैप स्टाइल लेदर स्कर्ट
वाणी कपूर ने लेदर स्कर्ट के साथ बैलून स्लीव्स मस्टर्ड कलर का टॉप पहना है। उन्होंने रैप स्टाइल की ब्लैक लेदर स्कर्ट कैरी की हुई है, जिसमें उनका स्टनिंग लुक देखते बन रहा है। इसके साथ उन्होंने मिनिमम मेकअप किया है और अपने बालों को खुला रखा है। सर्दियों में पार्टी वियर के लिए ये लेदर स्कर्ट परफेक्ट आउटफिट है। अगर आप भी इस तरह की लेदर स्कर्ट खरीदना चाहती हैं तो आपको 2 हजार या फिर उससे कम रुपये खर्च करने की आवश्यकता होगी।
मिड लेंथ लेदर स्कर्ट
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा कई बार लेदर स्कर्ट में स्पॉट की गई हैं। इस स्कर्ट को कैरी करना चाहती हैं तो आप प्रियंका चोपड़ा के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल उनकी तस्वीरों से साफ है कि उनके पास लेदर स्कर्ट का काफी कलेक्शन है। वहीं इस तस्वीर में वह स्ट्रिप्ड टॉप के साथ मिड लेंथ स्कर्ट पहनी हुई हैं, जिसपर थाई हाई स्लिट कट डिजाइन बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक प्वाइंटेड हील्स पहन रखी हैं और अपने बालों को खुला रखा है।
इसे भी पढ़ें: करीना कपूर की तरह आप भी प्रेग्नेंसी लुक को बनाएं स्टाइलिश, एक्ट्रेस से लें फैशन टिप्स
Recommended Video
मिनी लेदर स्कर्ट
रेट्रो लुक में कैटरीना कैफ काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने येलो मिनी स्कर्ट के साथ ब्लैक और व्हाइट पोलका डॉट टॉप कैरी किया है। बालों में उन्होंने वेवी हेयर स्टाइल बनाया है और मिनिमम मेकअप किया है। एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने सिंपल इयररिंग्स और गले में चेन कैरी की हुई है। वैसे तो हमेशा फिट और स्लिम दिखने वाली कैटरीना कैफ सभी तरह के आउटफिट में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। आप चाहें तो उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ठंड से बचने के साथ-साथ दिखें फैशनेबल, प्रियंका चोपड़ा से लें टिप्स
लेदर स्केटर स्कर्ट
कॉलेज गर्ल आलिया भट्ट के इस लुक से आप टिप्स ले सकती हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने लेदर स्केटर स्कर्ट के साथ टैंक टॉप कैरी किया है। वहीं अपने इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स पहने हैं जिसमें वह काफी कूल नजर आ रही हैं। सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और एक्सेसरीज के तौर पर गोल्ड और ब्लैक कलर का ब्रेसलेट पहना है।
आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।