कैटरीना से लेकर आलिया तक बेहद खास रहा है बॉलीवुड हसीनाओं का दिवाली लुक, देखें तस्वीरें

इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिवाली के खास अवसर पर अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किए और हर बॉलीवुड एक्ट्रेस का लुक एकदम डिफरेंस व खास नजर आया।
Mitali Jain

दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जब लोग सिर्फ अपने घर को ही रोशनी से सराबोर नहीं करते, बल्कि खुद को भी उतने ही बेहतरीन ढंग से संवारते हैं। दिवाली के दिन अमूमन लोग नए कपड़े ही पहनते हैं। वैसे जब स्टाइल की बात हो और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस दिवाली हर बॉलीवुड डीवा ने अपने अंदाज में उसे सेलिब्रेट किया। हालांकि इन टॉप एक्ट्रेसेस में जो बात खास रही, वह था उनका स्टाइल। किसी ने बेहद सिंपल अंदाज में अपने लुक को एन्हॉन्स किया तो किसी ने सिंपलिसिटी में भी एक स्टाइल का तड़का लगाया, जिससे उनका लुक और भी काफी खास बन गया। एथनिक वियर को भी बेहद अलग-अलग अंदाज में पहनकर हर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपना स्टाइल स्टेंटमेंट फ्लॉन्ट किया। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि इस बार कैसा रहा बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिवाली लुक-

1 दीपिका पादुकोण

इस बार की दिवाली दीपिका पादुकोण के लिए बेहद खास रही, क्योंकि उन्होंने सिर्फ दिवाली ही नहीं, बल्कि अपनी शादी की दूसरी सालगिराह को भी सेलिब्रेट किया। इस डबल खुशी के मौके पर दीपिका ने रेड कलर का इंडियन आउटफिट कैरी किया। जिसके साथ एसेसरीज में उन्होंने फ्लोरल स्टड पहने। वहीं मेकअप में दीपिका ने रेड कलर की लिपस्टिक और हेयर में मैसी बन बनाया।

 

10 भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर का इस बार का दिवाली लुक कई मायनों में खास रहा, क्योंकि इस दिवाली भूमि ने अपनी मां की साड़ी को पहना, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस पिंक व ब्लू साड़ी के साथ भूमि ने लाइट मेकअप किया और लॉन्ग ईयररिंग्स व चूड़ियों से अपने लुक को कंप्लीट किया।

आपको इनमें से किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

2 कंगना रनौत

दिवाली के खास अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना व्हाइट कलर के सूट में नजर आई, जिस पर बेहद ही खूबसूरत मोटिफ बने हुए हैं। इस हाईनेक सूट के साथ कंगना ने लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए। वहीं मेकअप में उन्होंने डीप रेड लिपस्टिक लगाई और हेयर्स में बन बनाकर उसे फूलों से सजाया।

3 तापसी पन्नू

तापसी पन्नू इस दिवाली बेहद ही सिंपल अंदाज में दिखीं। तापसी ने प्लेन लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का ब्लाउज टीमअप किया। एसेसरीज में उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी किए। उनका नो मेकअप लुक यकीनन बेहद ही खूबसूरत लग रहा है।

4 कैटरीना कैफ

अगर कैटरीना कैफ ने दिवाली लुक की बात की जाए तो उन्होंने पिंक कलर की साड़ी को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में पहना। इस पर गोल्डन बार्डर साड़ी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहा है। इसके साथ कैटरीना ने छोटे साइज के चांदबाली ईयररिंग्स कैरी किए। मेकअप को उन्होंने नेचुरल ही रखा और हेयर्स को ओपन विद लाइट कल्स लुक दिया है।

5 प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इस बार दिवाली पर बेहद ही गार्जियस नजर आईं। उन्होंने मल्टीकलर में फ्लोरल साड़ी कैरी की, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया। वहीं लॉन्ग ईयररिंग्स और डीप रेड लिपस्टिक में प्रियंका बेहद कमाल की लग रही हैं।

6 आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का यह दिवाली लुक किसी भी यंग गर्ल को बेहद पसंद आएगा। आलिया ने इस बार लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना। जिस पर बेहद ही खूबसूरत एंब्रायडरी की गई है। इसके साथ आलिया ने लाइट पिंक कलर की ही लिपस्टिक कैरी की। वहीं एसेसरीज में आलिया ने एंटीक स्टाइल चूड़ियों व झूमकी को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया।

7 करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर का दिवाली लुक सिंपल होकर भी खास रहा। करिश्मा ने रेड कलर के सूट को कैरी किया। सूट और चुनरी पर गोल्डन थ्रेड वर्क किया गया है। अपने दिवाली लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने रेड कलर की लिपस्टिक और लॉन्ग ईयररिंग्स को चुना।

8 सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी भी इस बार दिवाली पर पिंक शेड में नजर आईं। उन्होंने पिंक कलर का सूट कैरी किया, जिसे हल्का सीक्वेंस लुक दिया गया है। इसके साथ सोनाक्षी ने चोकर और ईयररिंग्स कैरी किए। मेकअप को सोनाक्षी ने सिंपल ही रखा।

9 जान्हवी कपूर

इस बाद दिवाली पर जान्हवी कपूर ने येलो कलर की साड़ी कैरी की। जिसके बार्डर पर गोल्डन वर्क किया गया है। वहीं ब्लाउज में भी गोल्डन वर्क इस साड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ जान्हवी ने लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए। मेकअप को जान्हवी ने सटल ही रखा। वहीं हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया।

Diwali 2020 Festivals 2020 Desi Look Bollywood Actress Katrina Kaif Deepika Padukone Karishma Kapoor