अधिकतर लड़कियों को ब्लैक कलर काफी पसंद होता है। कुछ लड़कियां ऐसी होती है, जो आए दिन काले कलर के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक हैं और आपको भी ब्लैक कलर के कपड़ों का शौक हैं, तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन आउटफिट बताएंगे जिन्हें आप अपने ब्लैक कपड़ों के कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस करें ट्राई
ब्लैक कलर हर लड़की के ऊपर सूट करता है। ऐसे में अगर आप भी ब्लैक कलर का वेस्टर्न आउटफिट खोज रही हैं, तो आप अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की ये बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस को ऑनलाइन खरीदकर ट्राई कर सकती हैं। रिब्ड लॉन्ग स्लीव के साथ ये ड्रेस आपके लुक में चार चाँद लगा देगी। हंसिका का ये ब्लैक ड्रेस आप किसी पार्टी में पहनकर ट्राई कर सकती हैं, इसमें आप गॉर्जियस लगेंगी। यही नहीं इस ऑउटफिट को पहनकर आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।
रिया चक्रवर्ती की ब्लैक सेक्सी ड्रेस
फैशन की दुनिया में यूनिक लुक क्रिएट करने के लिए आप रिया चक्रवर्ती की ये ब्लैक सेक्सी स्लीव लेस बॉडीकॉन ड्रेस भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती है। इसे पहनकर आप ऑफिस या घर की पार्टी में जा सकती हैं। यही नहीं जब आप इस ड्रेस को पहन के कहीं जाएगी, तब लोग आपको देखते रह जाएंगे और चारों तरफ आपकी तारीफ होने लगेगी। इस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ आप अपने बालों को स्ट्रेट करके स्टाइल कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप ब्लैक कलर के बूट्स भी कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Styling Tips: ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगी इस तरह की ज्वेलरी, देखें डिजाइंस
ट्यूब बॉडीकॉन ड्रेस
अगर आप कुछ यूनिक ऑउटफिट पहनना चाहती हैं, तो दिशा पाटनी की ये ट्यूब बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस ड्रेस में आप फोटो क्लिक कर इंटरनेट पर तहलका भी मचा सकती हैं। ब्लैक कलर की इस ट्यूब बॉडीकॉन ड्रेस में आप हॉट और बोल्ड लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस टाइट फिटिंग बॉडीकॉन ड्रेस के साथ आप लाइट मेकअप कर सकती हैं, ये आपके लुक को कम्प्लीट करने में मदद करेगा। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीद सकती हैं।
ब्लैक कट- आउट मिनी ड्रेस
अगर आप भी कर्वी फिगर प्लांट करने का सोच रहीं हैं, तो अनन्या पांडे की ये ब्लैक कट- आउट मिनी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस शार्ट ड्रेस को पहनकर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर भी जा सकती हैं। अनन्या का ये ब्लैक कलर का ऑउटफिट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। यही नहीं हर कोई आपकी तारीफ करने लगेगा। अनन्या पांडे की इस ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ आप हाई हील्स वियर कर सकती हैं, ये आपके लुक को शानदार बनाने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें:ब्लैक कलर आउटफिट्स को इस तरह करेंगी स्टाइल तो लगेंगी स्लिम-ट्रिम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों