ब्‍लैक कलर आउटफिट्स को इस तरह करेंगी स्‍टाइल तो लगेंगी स्लिम-ट्रिम

काले आउटफिट्स में पतला नजर आना है तो आपको भी जरूर अपनाने चाहिए ये स्‍टाइलिंग टिप्‍स। 

black colour outfits for plus size new

स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस दिखना तो हम सभी चाहते हैं, मगर हमारा फिगर बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसा नहीं होता है और यही वजह है कि हम किसी भी आउटफिट के चुनाव से पहले कई बार सोचते हैं कि वह हम पर अच्‍छा लगेगा कि नहीं। खासतौर पर हम में से कई महिलाएं प्‍लस साइज होती हैं और हर तरह का रंग और आउटफिट ऐसे में उन पर नहीं जंचता है। मगर काला रंग हर किसी पर जंचता है और यह हमारे बॉडी फैट को कम भी दर्शाता है।

ऐसे में अगर आप भी प्‍लस साइज हैं, तो ब्‍लैक कलर के आउटफिट का सही सलेक्‍शन आपको स्लिम-ट्रिम दर्शा सकता है और आप भी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसी ग्‍लैमरस नजर आ सकती हैं।

styling tips for plus size female

ब्‍लैक प्रिंट

  • सॉलिड ब्‍लैक कलर की ड्रेस अगर आप पहन रही हैं, तो बिना किसी एफर्ट्स के आप पतली नजर आ सकती हैं। वहीं अगर आप ब्‍लैक आउटफिट्स में प्रिंट का चुनाव कर रही हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखें।
  • प्रिंट वर्टिकल होगा तो आप लंबी और पतली नजर आएंगी।
  • अगर आपकी हाइट ठीक है, मगर आप प्‍लस साइज हैं तो आपको ब्रॉड प्रिंट्स का चुनाव करना चाहिए। वहीं अगर हाइट कम है तो महीन और वर्टिकल लाइन वाले प्रिंट्स का चुनाव कर सकती हैं।
  • ब्‍लैक बेस पर प्रिंट्स का चुनाव करते वक्‍त इस बात का भी ध्‍यान रखें कि प्रिंट भी डार्क कलर में ही हों।
styling tips for plus size outfits

आउटफिट्स स्‍टाइल

  • प्‍लस साइज हैं तो रैप ड्रेस, शर्ट ड्रेस और बेल्‍ट ड्रेस आपके ऊपर बहुत अच्‍छी लगेगी और इससे आपका बॉडी फैट भी कम नजर आएगा।
  • आपको वॉल्‍यूम क्रिएट करने वाले फैब्रिक जैसे कॉटन, डेनिम आदि से तैयार ड्रेस आपको कभी भी नहीं पहननी चाहिए। इससे आप और भी ज्‍यादा फैट नजर आएंगी।
  • रायलॉन, क्रेप और शिफॉन जैसे फैब्रिक आपको अच्‍छी फिटिंग देंगे और इनमें आप पतली भी नजर आएंगी।

ब्‍लैक साड़ी

  • ब्‍लैक साड़ी में भी आप अपने बॉडी फैट को छुपा सकती हैं। इसके लिए वर्टिकल प्रिंट्स का चुनाव करें। प्रिंट महीन होगा तो आपकी हाइट भी अधिक नजर आएगी।
  • बहुत अधिक हैवी वर्क वाली साड़ी आपको नहीं पहननी चाहिए क्‍योंकि इससे वॉल्‍यूम क्रिएट होगी और आप चौड़ी नजर आएंगी।
  • साड़ी के लिए आपको पेटीकोट का चुनाव भी सटीक होना चाहिए और साड़ी की ड्रेपिंग भी इस तरह की जानी चाहिए कि आप पतली नजर आएं।
styling tips for plus size female wearing black colour outfits

एक्‍सेसरीज

  • आउटफिट के साथ अगर आप सही एक्‍सेसरीजक का इस्‍तेमाल करती हैं, तो भी आप ब्‍लैक आउटफिट में पतली और ग्‍लैमरज नजर आ सकती हैं।
  • आप चौड़े पट्टे वाली बेल्‍ट का इस्‍तेमाल करें। इससे बाहर की ओर निकला आपका पेट भी अंदर चला जाता है और चौड़ी कमर भी पतली नजर आने लग जाती है।
  • ब्‍लैक आउटफिट्स पर शेवरॉन, लेपर्ड आदि प्रिंट्स वाली एक्‍सेसरीज भी बहुत अच्‍छी लगती है और लोगों का ध्‍यान आपके बॉडी फैट से हटकर उन एक्‍सेसरीज पर ज्‍यादा जाता है। यह एक्‍सेसरीज आपको स्‍टाइलिश लुक भी देती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP