herzindagi
What fashion is popular in Korea

ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए इन कोरियन मिक्स एंड मैच फैशन ट्रेंड से पाएं परफेक्ट लुक

ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए कपड़ों को लेकर होती है कंफ्यूजन, तो ट्राई करें ये लेटेस्ट कोरियन आउटफिट्स। 
Editorial
Updated:- 2022-06-01, 15:13 IST

कोरियन म्यूजिक और स्किन केयर रूटीन के बाद अब कोरियन फैशन ट्रेंड महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इंडिया में भी महिलाएं कोरियन स्टाइल आउटफिट कैरी करना पसंद कर रही हैं। ऑफिस हो या फिर लंच हर महिला क्यूट लुक के लिए लूज और ट्रेंडी ड्रेस पहनना पसंद कर रही हैं। अगर आपको भी कोरियन स्टाइल स्टेटमेंट पसंद है, तो यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आएगा। इस आर्टिकल में हम आपको लेटेस्ट कोरियन फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे। इन ड्रेस को आप ऑफिस में पहन कर सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए देखते हैं।

ब्लेजर विद पैंट

View this post on Instagram

A post shared by 김세정 (@clean_0828)

इन दिनों लूज पैंट और ब्लेजर का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा है। ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए आप अपने वार्डरोब में ब्लेजर और लूज पैंट को जरूर शामिल कर सकते हैं। अगर आप के ड्रामा (K-Dramas)देखती हैं तो आपने लीड एक्ट्रेस को ब्लेजर विद लूज पैंट में जरूर देखा होगा। इस ड्रेस में लीड एक्ट्रेस को देख आपका भी आउटफिट पहनने का जरूर मन किया होगा। अगर हां तो आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। यकीन कीजिए आपका ये ऑफिस लुक अब तक सबसे बेस्ट लुक होगा।

टिप्सः गर्मियों के लिए लूज पैंट और ब्लेजर आपको आसानी से दिल्ली लाजपत नगर मार्केट में मिल जाएगी। इसके अलावा आप सरोजनी मार्केट भी जा सकते हैं।

लॉन्ग ड्रेस

View this post on Instagram

A post shared by 💕𝓚𝓲𝓶𝓗𝓮𝓮𝓢𝓮𝓸𝓷 (@lovely.katie.k)

ऑफिस लुक की जब भी बात करते हैं, तो लोगों में मन में शर्ट पैंट की इमेज बन जाती हैं। जबकि ऐसा नहीं है आप स्टाइलिश लुक के लिए ऑफिस में खूबसूरत ड्रेस पहन सकती हैं। आपके के ड्रामा में कई बार लीड एक्ट्रेस को खूबसूरत ड्रेस में देखा होगा। आप भी उनके लुक को आसानी रिक्रिएट कर सकती हैं।(लॉन्ग स्कर्ट के बेस्ट डिजाइन)

टिप्सः इस आउटफिट के साथ हाई हील्स और लाइट मेकअप करें।

इसे जरूर पढ़ेंःक्यूट लुक के लिए कोरियन लड़कियों से लें स्टाइलिंग टिप्स

व्हाइट शर्ट और लूज पैंट

View this post on Instagram

A post shared by 설인아 sᴇᴏʀɪɴᴀ (@_seorina)

व्हाइट शर्ट एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप कैजुअल से लकर ऑफिस वियर में पहन सकती हैं। ऐसे में ऑफिस स्टाइलिश लुक के लिए आप डिजाइनर स्लीव वाले इस व्हाइट शर्ट को बेज कलर की लूज पैंट के साथ पहन सकती हैं। यकीनन आप इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

टिप्सः दिल्ली की किसी भी मार्केट में आपको आसानी से लूज पैंट मिल जाएंगी। (व्हाइट शर्ट को कैसे करें स्टाइल)

इसे जरूर पढ़ेंःपहन रही हैं ओवरसाइज्ड आउटफिट तो इन स्टाइलिंग टिप्स को ना करें नजरअंदाज

शॉर्ट ड्रेस

View this post on Instagram

A post shared by 💕𝓚𝓲𝓶𝓗𝓮𝓮𝓢𝓮𝓸𝓷 (@lovely.katie.k)

ऑफिस में क्लासी लुक के लिए आप शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। इस आउटफिट ट्राई करके आप सबकी नजरों में छा जाएंगी। आप भी कोरियन एक्ट्रेस की तरह ब्लैक स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं। शर्ट के साथ मैचिंग कलर की फुटवियर पहनें।

टिप्सः आप ब्लैक स्कर्ट की जगह ब्लू या फिर ब्राउन कलर की स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं।


फ्लोरल ड्रेस

View this post on Instagram

A post shared by 박민영 Minyoung Park (@rachel_mypark)

ऑफिस में स्टाइलिश और क्यूट लुक के लिए आप फ्लोरल प्रिंट ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। पफ स्लीव वी नेकलाइन ड्रेस में आप भी कोरियन महिलाओं की तरह खूबसूरत नजर आएंगी। इस ड्रेस के साथ ओपन हेयर और हाई हील्स कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप अपना लुक जितना सिंपल रखेंगी उतनी ही खूबसूरत लगेंगी। (कोरियन मेकअप)

टिप्सः आपको ऑनलाइन फ्लोरल प्रिंट ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।