पटियाला सलवार-सूट संग पहनें ये 3 तरह के दुपट्टे, दिखेंगी पटोला कुड़ी

यदि आप भी अपने पटियाला सूट को गॉर्जियस लुक देना चाहती, हैं तो उनके संग यह तीन तरह के दुपट्टे जरूर स्टाइल करें। इन दुपट्टों को पटियाला सूट के संग पहनने के बाद आप एकदम पटोला कुड़ी नजर आएंगी।
Bandhej dupatta for traditional look

किसी भी ऑउटफिट को पहनने से ज्यादा उसको सही ढंग से स्टाइलिंग का तरीका आना बेहद जरूरी होता है। तभी आपका लुक परफेक्ट नजर आता है। वहीं इंडियन लुक में हमें इस बात का खास ध्यान रखना पड़ता है। पटियाला सलवार-सूट हमेशा से ही फैशन की दुनिया का हिस्सा रहे हैं। जिसको पंजाबी कल्चर के अलावा हर कोई पसंद करता है। पटियाला सूट को सही तरीके से पहनने पर आप एकदम पटोला दिखती हैं। इन सूट को पहनने के बाद लुक एकदम ट्रेडिशनल नजर आता है। पटियाला सूट को पहनने के साथ दुपट्टों का सलेक्शन करना भी एक बड़ा टास्क होता है। यदि अपने सिंपल से पटियाला सूट के संग एक खूबसूरत सा दुपट्टा कैरी किया होगा तो आपका लुक खुद ब खुद अट्रैक्टिव नजर आएगा।

ऐसे में यदि आपको भी पटियाला सलवार-सूट पहनना पसंद हैं, तो आज हम आपको इसे स्टाइल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जी हां आप अपने सिंपल से पटियाला सूट के संग एक सुंदर का सा दुपट्टा स्टाइल करके अपनी पर्सनैलिटी को निखार सकती हैं। इस लुक को देखने के बाद हर किसी की निगाहें आपके ऊपर टिक जाएंगी। सूट के संग दुपट्टे की अहम भूमिका होती है। ऐसे में दुपट्टे का चयन भी सोच-समझकर करना चाहिए। आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि आप पटियाला सूट के संग कैसे दुपट्टे पहनकर अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं। यह आपको शादी, पार्टी से लेकर फेस्टिवल और अन्य हर मौकों पर अट्रैक्टिव लुक देंगे। इन तीन तरह के दुपट्टों को पटियाला सूट के संग पहनकर आप एकदम 'पटोला कुड़ी' दिखेंगी।

पटियाला सूट के संग पहनें ये 3 तरह के दुपट्टे

अगर आप अपने किसी भी सिंपल पटियाला सूट के संग इन दुपट्टों को पेयर अप करती हैं, तो आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

फुलकारी दुपट्टे

फुलकारी दुपट्टे वैसे तो किसी भी सूट की सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए बेस्ट हैं। वहीं पटियाला सूट के संग तो इनका लुक और ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। फुलकारी दुपट्टों को आप पटियाला सूट के संग पेयर करके किसी बड़े फंक्शन में भी पहनकर जा सकती हैं। यह आपके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाता है। इनपर काफी बारीकी से थ्रेड, सीप या मिरर वर्क किया जाता है। ऐसे में इनका लुक और भी ज्यादा सुंदर लगता है। फुलकारी दुपट्टा आपके सिंपल सूट को भी स्टेटमेंट आउटफिट बना देता है। इनके संग आप झुमकी इयररिंग्स, ओपन कर्ली हेयर बोल्ड मेकअप और हैवी वर्क जूती पहनकर आना लुक अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

phulkari dupatta

बंधेज दुपट्टे

बंधेज के दुपट्टे पारंपरिक कला का अहम हिस्सा हैं। यह प्रिंट अधिकतर पूजा-पाठ या किसी खास मौके पर ज्यादा पहने जाते हैं। इनको पहनने के बाद लुक काफी ग्रेसफुल नजर आता है। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और प्रिंट मिल जाते हैं। जिनको आप अपनी पसंद के हिसाब से ले सकती हैं। वहीं अगर आपको अपने सिंपल पटियाला सूट को परफेक्ट लुक देना है तो बंधेज दुपट्टे से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। इनके संग आप मैचिंग ज्वैलरी, बन हेयर स्टाइल और ग्लॉसी मेकअप के साथ हील्स पहनें। यह आपके लुक को बेहद ग्लैमरस टच देगा।

ये भी पढ़ें: Dupatta For Black Outfit: ब्लैक कलर के किसी भी आउटफिट के साथ शामिल करें ये 4 दुपट्टे, दिखेंगी भीड़ से हटके

bandhej dupatta

प्रिंटेड शिफॉन दुपट्टा

पटियाला सूट के संग स्टाइल करने के लिए आप प्रिंटेड शिफॉन दुपट्टों को भी ऑप्शन में रख सकती हैं। ऐसे दुपट्टे आपके लुक को और भी ज्यादा निखार देते हैं। इन्हें आप किसी फंक्शन के अलावा ऑफिस में भी पहन सकती हैं। शिफॉन के दुपट्टे काफी लाइवेट होते हैं। ऐसे में आप इन्हें आसानी से काफी देर के पहन सकती हैं। इन दुपट्टों में आपको काफी तरह के फ्लोरल, लहरिया, डॉट प्रिंट मिल जाएंगे। पटियाला सूट प्रिंटेड शिफॉन दुपट्टे के संग ब्रेड हेयर स्टाइल और ऑक्सीडाइज झुमके आपको बेहद खूबसूरत बना देंगे।

ये भी पढ़ें:Bandhani Dupatta Designs: सिंपल सूट के साथ अच्छे लगेंगे ये 4 तरह के बांधनी दुपट्टे, देखें डिजाइंस

printed chiffon dupatta

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP