herzindagi
Silver Earrings

Oxidised Jhumka Designs: कॉटन सूट को ग्रेसफुल बना देंगे ये ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

Latest Oxidised Jhumka Designs: समर सीजन में यदि आप कॉटन सलवार-सूट के संग अपना लुक ग्रेसफुल बनाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऑक्सीडाइज झुमके के डिजाइन लेकर आए हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-26, 19:33 IST

किसी भी ऑउटफिट के संग जबतक खूबसूरत ज्वेलरी नहीं पहनी जाए तो लुक कंप्लीट नहीं होता है। ऐसे में कुछ एक्सेसरीज ऐसी होती हैं जिनको आप हर तरह के अटायर संग कैरी कर सकती हैं। वहीं गर्मियों में लाइटवेट चीजें कैरी करना हर कोई पसंद करता है फिर चाहे वो ऑउटफिट हो या फिर ज्वेलरी। इसमें हमारा लुक एलिगेंट दिखने के साथ कंफर्टेबल भी रहता है। यदि आप भी समर सीजन में अपना लुक स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाने का सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऑक्सीडाइज झुमके के डिजाइन्स लेकर आए हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को क्लासी टच दे सकती हैं।

ऑक्सीडाइज झुमकी इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह के ऑउटफिट संग कैरी की जा सकती हैं, लेकिन इंडियन लुक के साथ पहनने के बाद यह काफी निखर कर नजर आती हैं। आपको ऑक्सीडाइज झुमकों में कई तरह के पैटर्न मिल जाएंगे। जिनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से खरीद सकती हैं। ऐसे में गर्मियों में कॉटन सलवार-सूट के संग ऑक्सीडाइज झुमकी बेस्ट ऑप्शन है। आइए नजर डाल लेते हैं कुछ लेटेस्ट डिजाइन ऑक्सीडाइज झुमकों पर जो कि आपके लुक को एलीगेंट और ट्रेडिशनल टच देंगे।

कलरफुल स्टोन वर्क ऑक्सीडाइज झुमकी

stone work jhumki

इस तरह की कलरफुल स्टोन ऑक्सीडाइज झुमकी काफी गॉर्जियस लुक देती हैं। कुर्ती और सलवार-सूट सेट के संग इनका लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है। समर सीजन में पहनने के लिए ऐसी झुमकियां बेस्ट ऑप्शन हैं। यह आपके लुक को प्रॉपर ट्रेडिशनल टच देती हैं। इनको आप अपनी चॉइस के कलर वाले स्टोन में खरीद सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 से 600 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Jhumka Designs: हर सूट-साड़ी के साथ पहनें जा सकते हैं झुमकी की ये नए डिजाइंस, आप दिखेंगी अप्सरा सी प्यारी

यह विडियो भी देखें

टसल ऑक्सीडाइज झुमकी

tusel jhumki

यदि आपको बिग झुमकी पहनना पसंद है तो इस तरह की टसल ऑक्सीडाइज झुमकी आपके लिए बेस्ट रहेंगी। इनको कुर्ती या पटियाला सूट के संग पहनकर आप एकदम पटोला लगेंगी। यह भी काफी लाइटवेट होती हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप इन्हें आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तरह की टसल वाली झुमकी पहनने के बाद लुक काफी यूनिक लगता है। इन्हें भी आप आसानी से ऑफलाइन ऑफलाइन 200 से 400 रुपये तक में खरीद सकती हैं।

पर्ल विद स्टोन वर्क झुमकी

stone work jhumki

सिंपल कॉटन सूट में यदि आप जान डालना चाहते हैं तो इस पर्ल विद स्टोन वर्क झुमकी को पेयर अप कर सकती हैं। गर्मियों में ऑफिस में पहनने के लिए ये परफेक्ट हैं। इनको आप प्रिंटेड और प्लेन दोनों तरह के कुर्ती और सूट के संग पहन सकती हैं। यह आपको परफेक्ट इंडियन लुक देती हैं। यह आपको आसानी से ऑनलाइन 300 से 500 रुपये तक में मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में चिकनकारी कुर्ती के साथ पहनें झुमकी के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/KARATCART/FIROZA/VENI/OOMPH/Sangria

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।