बालों में लगाएं ये 3 एक्‍सेसरीज, मिलेगा परफेक्ट इंडियन लुक

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में जो आपको परफेक्ट के साथ-साथ इंडियन लुक भी देगी।

Hair accessories trendy ideas

जब भी हम लुक क्रिएट करते हैं तो इसके साथ कौन सा हेयर स्टाइल करें और इसमें किस तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल करें। इसके बारे में हमेशा सोचते हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक्सेसरीज हमें अच्छी लगती हैं उन्हें खरीदकर भी लाते हैं। लेकिन हेयर स्टाइल बनाने के बाद वो अच्छी नहीं लगती हैं। फिर भी हम कोशिश करते हैं कि उसी एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके अपने हेयर स्टाइल को परफेक्ट बना सके। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसी हेयर एक्सेसरीज के बारे में बताएं जिसको ट्राई करके आप परफेक्ट हेयर स्टाइल बना पाएंगी और इस लुक में खूबसूरत लग पाएगी।

कॉम्ब पिन

Comb pin

अगर आपको जुड़ा बनाना पसंद है और इसे खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप कॉम्ब पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को इकट्ठा करना है इसके बाद बालों को रोल करके बन बनाना है और बॉबी पिन की मदद से सेट करना है। इसके बाद बन के ऊपरी तरफ या फिर साइड में इस पिन को सेट करना है। इस तरीके से आपका परफेक्ट इंडियन लुक रेडी हो जाएगा। इस तरीके की पिन के डिजाइन आपको ऑनलाइन और मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी। इसमें आप चाहे तो गोल्डन कलर के अलावा मल्टी कलर पिन भी ले सकती हैं।

आर्टिफिशियल फ्लोरल बन

Floral bun

जब भी हम बन बनाते हैं तो इसमें गजरा लगाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि घर पर बन (3 ईजी हेयर स्टाइल) अच्छा नहीं बनता जिसको परफेक्ट दिखाने के लिए हम कुछ अलग-अलग एक्सेसरीज को लगाते हैं। लेकिन ऐसा करने की अब आपको जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप इनकी जगह आप आर्टिफिशियल फ्लोरल बन लगा सकती हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं और टूटते भी नहीं है। इस तरीके के बन के ऑप्शन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। इसमें आप दो कलर भी ले सकती हैं और मल्टी कलर भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: 30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

फ्लोरल बीड्स हेयर एक्सेसरीज

beads hairstyle

कई बार ऐसा होता है कि जब हमे कोई हेयर स्टाइल (हेयर स्टाइल बनाने के टिप्स) समझ नहीं आता तो हम अक्सर बालों को खुला रखना पसंद करते हैं। लहंगे के साथ खासकर इस तरीके के लुक क्रिएट किए जाते हैं। जिनमें हेयर कर्ल बनाएं जाते हैं। इन्हें अच्छा दिखाने के लिए आप इसके साथ फ्लोरल बीड्स हेयर एक्सेसरीज को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की एक्सेसरीज आपको स्टोन वर्क में भी मिल जाएगी। साथ ही फ्लोरल में भी मिल जाएंगी। इन्हें आप अपनी आउटफिट से मैच करके स्टाइल कर सकती हैं और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Hairstyle Ideas : कुर्ती के साथ ट्राई करें ये 3 हेयर स्टाइल और दिखें सबसे अलग

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • जब भी आप हेयर एक्सेसरीज लें तो इस बात का ध्यान रखें की वो कहीं से डैमेज न हो।
  • इन्हें आप मार्केट से जाकर खरीदें तो क्वालिटी के बारे में आपको पता रहेगा।
  • अपने हेयर ग्रोथ के हिसाब से इन्हें खरीदें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP