वेडिंग सीजन शुरु होते ही बाजारों में काफी रौनक का माहौल हो जाता है। हर ओर सुंदर-सुंदर कपड़ों से सजे हुए मार्केट देखकर मन ललचा जाता है। इसके अलावा क्या पहने इसको लेकर भी बहुत ज्यादा कंफ्यूजन होने लगती हैं, क्यूंकि शादी के अलावा इतने फंक्शन होते हैं कि हर किसी के लिए एक नया लुक रीक्रिएट करना काफी मुश्किल काम होता है। आजकल वेडिंग में हल्दी, मेहंदी और संगीत के फंक्शन को काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में इन अवसरों पर भी हमको गॉर्जियस लुक में दिखना होता है।
यदि आपके भी घर, दोस्त, रिश्तेदारों या पड़ोसी के यहां शादी है, तो आप उनके मेहंदी फंक्शन में इस बार लहंगा, साड़ी या इंडो-वेस्टर्न की जगह ए-लाइन सूट पहनकर जाएं। आजकल इस तरह के सूट काफी फैशन में भी चल रहे हैं। इन सूट्स को पहनने के बाद आपका लुक फैबुलस तो लगता है। साथ ही, ये काफी आरामदायक भी रहते हैं। इनको कैरी करने के बाद आप कैसे भी उठ-बैठ और भागदौड़ कर सकती हैं। यदि आप इस मेहंदी फंक्शन में इस तरह के ए-लाइन सूट स्टाइल करेंगी तो आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। आइए देखें इन सलवार-सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।
सिल्क साटन एम्ब्रॉयडर्ड सूट
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर ब्लू कलर के गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड वर्क ए-लाइन सूट में स्टनिंग लग रही हैं। उनका साटन सिल्क कुर्ता डबल शेड नेट दुपट्टा काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। अभिनेत्री के सूट को डिजाइनर रितू कुमार ने डिजाइन किया है। बॉटम में इसके साथ चूड़ीदार पजामी पेयर की गई है। इस सूट का राउंड नेक काफी स्मार्ट लुक दे रहा है। इस तरह के नेक पर स्लीक से सिल्वर नेकपीस काफी प्रिटी लगते हैं। ऐसे में आप मेहंदी फंक्शन में इस तरह का सूट रीक्रिएट करके अपना लुक परफेक्ट बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Sharara Suit : संगीत सेरेमनी में आपके लुक की भी होगी तारीफ जब स्टाइल करेंगी ये शरारा सूट सेट
जॉर्जेट चिकन वर्क सूट
View this post on Instagram
आप मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह का पेस्टल ग्रीन जॉर्जेट चिकन वर्क ए-लाइन सूट भी ट्राई कर सकती हैं। यदि आप सिंपल कैरी करने का सोच रहीं हैं, तो इससे बेस्ट कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। चिकन वर्क की कुर्ती के साथ प्लेन दुपट्टा और चूड़ीदार पजामी कैरी की हुई है। इसके साथ आप आप ऑक्सीडाइज चोकर और झुमकी पहन सकती हैं। ऐसे में आपका लुक एकदम कंप्लीट नजर आएगा।
सिल्क ब्लेंड एम्ब्रॉयडरी सूट
यदि आप खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो तस्वीर में दिखाया गया सिल्क ब्लेंड गोल्डन जरी वर्क एम्ब्रॉयडरी वाला सूट भी खरीद सकती हैं। इस सूट के साथ आप गोल्डन एक्सेसरीज और मैचिंग क्लच पेयर करके खुद को फ्रेश लुक दे सकती हैं। इस तरह के सूट आपके मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस रहेंगे। इनके साथ ओपन कर्ल हेयर न्यूड मेकअप कर सकती हैं। साथ में कोई भी कलर की हील्स आपके लुक में जान डाल देगी।
ये भी पढ़ें: वेडिंग सीजन में जरूर ट्राई करें ये अनारकली सूट, हर कोई करेगा तारीफ
कॉटन सिल्क सीक्वेंस वर्क एम्ब्रायडरी सूट
तस्वीरे में दिखाया गया ग्रीन कॉटन सिल्क सीक्वेंस जरी वर्क एम्ब्रायडरी सूट आपको लुक को मेहंदी में अट्रैक्टिव लुक देगा। इसके साथ आप पर्ल वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो इस सूट के साथ बन विद गजरा हेयर स्टाइल टच देकर खुद को एकदम ट्रेडिशनल लुक दें। इसके साथ आप सिल्वर या गोल्डन मेटल बैंगल्स भी पहन सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram/madhuri dixit/Karisma Kapoor/hina khan/KALINI/Sangria
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों