herzindagi
hand bag for young girls

कॉलेज गर्ल के लिए बेस्ट हैं ये बैग डिजाइंस

अगर आप कॉलेज के लिए स्टाइलिश बैग्स को ढूंढ रही हैं तो इस लेख जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-11-12, 12:00 IST

कॉलेज जाने वाली सभी लड़कियों अपनी पढ़ाई के साथ-साथ स्टाइल का भी बहुत अच्छी तरीके से ध्यान रखती हैं। जिसकी वजह से हम अपने लुक को एन्हांस करने के लिए हर छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखते हैं। ऐसे में सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत आती है अपने बैग को लेकर क्यों की बैग हमारे लुक को निखारने में बहुत अहम किरदार निभाते हैं। चलिए आज हम आपको दिखाएंगे बैग के कुछ डिजाइंस जिन्‍हें आप कॉलेज जाने के लिए रोजाना कैरी कर सकती हैं। साथ ही अपने रेगुलर लुक में बदलाव कर के इसे निखार सकती हैं।

डेनिम बैग डिजाइंस

denim hand bag

  • अगर आप कॉलेज लुक के साथ कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको यह डेनिम बैग जरूर कैरी करना चाहिए।
  • इस तरह के बैग आपको बाजार में 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
  • साथ ही आप इन्‍हें कॉलेज के आलावा किसी भी जगह में आराम से कैरी कर सकती हैं।
  • इन डेनिम बैग्‍स के साइज को आप अपने हिसाब से खरीदें।
  • कोशिश करें कि आप ब्‍लैक कलर का डेनिम बैग लें, यह आपके हर आउटफिट के साथ मैच हो जाएगा। साथ ही डार्क होने के जल्दी गंदा भी नहीं होगा।

इसे जरूर पढ़ें- इस तरह रखें अपने लेदर बैग का ख्याल, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब

प्लेन ट्रैवल बैग डिजाइंस

plain travel bag

  • अगर आप कॉलेज में हैवी बुक्‍स ले जाती हैं, तो यह ट्रैवल बैग आपके लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन है।
  • बाजार में इन बैग्‍स की आपको लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा आपको इन बैग्‍स में कई तरह की डिजाइंस भी मिल जाएगी।
  • आप इन्‍हें जींस टॉप से लेकर सलवार सूट तक आसानी से कैरी कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप कोशिश करें की आप इन बैग्‍स को साड़ी के साथ न स्टाइल करें, यह देखने में थोड़ा अजीब लगेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Cleaning Tips: हैंड बैग को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान

साइड चैन बैग डिजाइंस

side chain bag

  • अगर आप को सिंपल और लाइटवेट चीजें पसंद है, तो आप इन बैग्‍स को जरूर ट्राई करें।
  • इन बैग्‍स की सबसे खास बात यह होती है की आप इनकी चैन को अपने हिसाब से कम और ज्यादा कर सकती हैं।
  • चैन बैग्‍स को आप पार्टी से लेकर किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

लेदर बैग डिजाइंस

leather bag

  • लेदर बैग देखने में बहुत क्लासी लगता है।
  • आपको बाजार में इस तरह के बैग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे।
  • आप इन बैग्‍स को वेस्टर्न वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। हेयर केयर के टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit: google

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।