herzindagi

तस्‍वीर देखें और चुनें अपने लिए सलवार सूट के डिजाइन

भारतीय महिलाओं में सलवार सूट पहनने का क्रेज कभी कम नहीं होता है। हर महिला की वॉर्डरोब में 4-5 सेट सलवार सूट जरूर मौजूद रहते हैं। कुछ महिलाएं तो सलवार सूट पहनने के लिए इतनी क्रेजी रहती हैं कि वह हर बार एक नई डिजाइन और स्टाइल का सलवार सूट बनवाने का प्रयास करती हैं।&nbsp; हालांकि, कई बार नए सलवार सूट डिजाइन को तलाशना आसान नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ लेटेस्ट सलवार सूट डिजाइन की तस्वीरें दिखाएंगे, जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि सलवार सूट कितने प्रकार के होते हैं।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें: <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/know-the-interesting-facts-about-salwar-kameez-article-195963" target="_blank">सलवार कमीज के बारे में जानें रोचक बातें</a>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 08 Apr 2022, 14:04 IST

कुर्ता विद पैंट स्टाइल

Create Image :

इस तस्‍वीर में मिस यूनिवर्स हरनाज संधु ने सिंपल एंड हरप्रीत द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत कुर्ता विद पैंट ड्रेस पहना हुआ है। हरनाज ने पैंट स्टाइल पैजामा के साथ शॉर्ट अनारकली कुर्ता पहना है। आप चाहें तो इसके साथ स्‍ट्रेट, ए-लाइन, स्लिट स्टाइल कुर्ता भी पहन सकती हैं। 

शरारा स्टाइल सलवार सूट

Create Image :

शरारा कुर्ता का फैशन लंबे वक्त से चला आ रहा है। इस आउटफिट में नए-नए एक्सपेरिमेंट भी किए जा रहे हैं। आपको बाजार में कई वैरायटी में शरारा कुर्ता मिल जाएंगे। आप चाहें तो एक्‍सट्रेस अलाया की तरह सिंपल स्‍ट्रैप लुक वाला शरारा कुर्ता भी पहन सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: क्रीमी सलवार सूट के साथ ट्राई करें दुपट्टे के ये लेटेस्ट कॉम्बिनेशन, मिलेगा स्टाइलिश लुक 

प्लाजो सलवार सूट

Create Image :

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इस तस्‍वीर में उन्होंने स्टाइलिश लॉन्ग कुर्ता और मैचिंग प्लाजो पहना हुआ है। आप भी इस लुक को अपना सकती हैं। मलाइका की यह ड्रेस 'द लूम' फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन की गई है। प्लाजो के साथ आप शॉर्ट कुर्ती और अनारकली कुर्ता भी पहन सकती हैं।  

कुर्ती विद स्कर्ट स्टाइल

Create Image :

इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया हुआ कुर्ता और मैचिंग स्कर्ट पहनी है। गर्मियों के मौसम के लिए यह आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट है। आप इस तरह के आउटफिट को डे टाइम में कहीं भी कैरी कर सकती हैं। 

लहंगा कुर्ता स्टाइल

Create Image :

अगर आपको समर वेडिंग में हिस्सा लेना है और आप अपने लिए डिजाइनर और खूबसूरत आउटफिट तलाश रही हैं,तो आपको एक बार अदिति राव हैदरी की यह तस्वीर देखनी चाहिए। अदिति ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत कुर्ता लहंगा पहना हुआ है। आप भी कॉटन सिल्क फैब्रिक से इस तरह का आउटफिट रीक्रिएट करवा सकती हैं। 

लॉन्ग अनारकली सूट

Create Image :

लॉन्ग अनारकली सूट भी आजकल ट्रेंड में है। इस तस्‍वीर में कीर्ति कुल्हारी ने तोरानी फैशन लेबल का डिजाइनर लॉन्ग सलवार सूट पहना है। अनारकली सूट के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप इसे किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। कीर्ति की तरह आप सिंपल दिखने वाले अनारकली सूट को डिजाइनर दुपट्टे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

वन शोल्डर कफ्तान विद प्लाजो

Create Image :

कफ्तान आजकल ट्रेंड में हैं आप कफ्तान को पैंट, जींस, लेगिंग्‍स के साथ कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो प्लाजो के साथ भी इसे पहना जा सकता है। इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस ने वन शोल्डर कफ्तान पहना हुआ है। 

फ्रॉक स्टाइल सलवार सूट

Create Image :

फ्रॉक स्टाइल कुर्ती तो पहले से ही ट्रेंड का हिस्सा थीं। इस तस्‍वीर में विद्या बालन ने धोती पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ती  (5 कुर्ती डिजाइन) पहनी हुई है। इस तरह के लुक को आप भी रीक्रिट कर सकती हैं। वैसे शॉर्ट कुर्ती को आप प्लाजो, शरारा और पैंट के साथ भी पहन सकती हैं। 

ब्लेजर सलवार सूट

Create Image :

सलवार सूट को वेस्‍टर्न टच देना चाहती हैं तो आप उसके साथ ब्‍लेजर भी कैरी कर सकती हैं। यदि आप ब्‍लेजर नहीं पहनना चाहती हैं, तो सलवार सूट के साथ कोटी या फिर केप भी कैरी कर सकती हैं।  

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।