हम में से अधिकतर लोग बॉलीवुड और टीवी हसीनाओं के ऑउटफिट से इंस्पिरेशन लेते नजर आते हैं। जब बात वेडिंग सीजन को हो तो इन एक्ट्रेसेस का लुक रिक्रिएट करना तो बनता है। गर्ल्स वेडिंग के हर फंक्शन में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। जिसकी वजह से उन्हें हर मौके पर कुछ अलग और खूबसूरत दिखना होता है। इसके अलावा लुक को एकदम डीवाज के जैसा क्रिएट करना भी एक बड़ा टास्क होता है। इसके लिए हमें काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ती है। आज हम आपको टीवी की चाइल्ड आर्टिस्ट अवनीत कौर के वार्डरोब में उनकी शानदार इंडियन ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपना वेडिंग लुक डिसाइड कर सकती हैं।
पर्ल और सिक्विन वर्क लहंगा
View this post on Instagram
यदि आप भी अवनीत कौर की तरह खुद को गॉर्जियस लुक देने का सोच रहीं हैं, तो उनके पर्ल और सिक्विन वर्क लहंगे को कॉपी कर सकती हैं। आजकल इस तरह के हैवी लुक लहंगे काफी फैशन में चल रहे हैं। लहंगे के साथ अवनीत ने स्वीट हार्ट नेक चोली और नेटिड दुपट्टा पेयर किया हुआ है। साथ में ग्रे बीड्स वाला नेकपीस, मांग टीका और इयररिंग लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप टच ओपन हेयर आपका लुक कंप्लीट कर देंगे।
ये भी पढ़ें: Ethnic Wear Outfits: शादी सीजन के लिए खरीदें ये एथनिक वियर आउटफिट, लुक देखकर हर कोई करेगा तारीफ
कट दाना वर्क साड़ी
View this post on Instagram
यंग गर्ल्स अवनीत कौर के जैसी रेड कट दाना वर्क साड़ी से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह की डिजाइनर साड़ी आपको थोड़ी महंगी मिलेगी, लेकिन पहनने के बाद आप वेडिंग में सबसे खूबसूरत नजर आएंगी। इस स्ट्रिप हैंड वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज काफी जंच रहा है। डीवा ने हेयर स्टाइल में लो बन लुक रखा है। मेकअप को उन्होंने मिनिमल हो रखा है, आप चाहे तो थोड़ा डार्क मेकअप भी कर सकती हैं। वहीं गले में मल्टी लेयर कलरफुल स्टोन कुंदन नेकपीस मैचिंग डेंगल इयररिंग लुक को स्टनिंग बना रहे हैं।
ओंब्रे शेड साड़ी
View this post on Instagram
वेडिंग के हल्दी फंक्शन के लिए एक्ट्रेस के जैसी ओंब्रे शेड येलो व्हाइट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। साथ में हाल्टर नेक व्हाइट ब्लाउज लुक को ग्लैमरस टच दे रहा है। पर्ल वर्क वाले झुमकी लेयर इयररिंग इस साड़ी के साथ परफेक्ट मैच बना रहे हैं। अवनीत ने हेयर स्टाइल को फ्रंट फ्लिक्स के साथ हाफ तक किया हुआ है। साथ में ग्लॉसी मेकअप टच लुक में जान डाल रहा है।
घेरदार मल्टीकलर प्रिंटेड कुर्ती
View this post on Instagram
संगीत या मेहंदी और हल्दी फंक्शन में आप अवनीत की तरह घेरदार प्रिंटेड मल्टीकलर कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। इस कुर्ती पर थ्रेड और मिरर वर्क काफी गॉर्जियस लुक दे रहा है। इस बेकलेस कुर्ती की फ्रंट नेकलाइन डीप स्वीट हार्ट नेक है। इसके साथ आप गोल्डन हील्स ओपन हेयर पेयर करें। साथ में बोल्ड मेकअप झुमकी इयररिंग से आपका लुक अट्रैक्टिव दिखेगा।
ये भी पढ़ें: Isha koppikar looks: एक्ट्रेस के एथनिक लुक्स को करें रीक्रिएट, देखें तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDB/INSTAGRAM
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों